Advertisement

'फास्ट एंड फ्यूरियस 8' में नहीं है 'बाहुबली' से टक्कर लेने का दम!

हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 8' और बॉलीवुड की 'बाहुबली' की सीक्वल फिल्म 14 अप्रैल 2017 को रिलीज होने वाली है. लेकिन खबर है कि 'बाहुबली' से डरकर अब यह हॉलीवुड फिल्म अपनी रिलीज डेट शिफ्ट करने की तैयारी में है.

'बाहुबली' वर्सेज 'फास्ट एंड फ्यूरियस 8' 'बाहुबली' वर्सेज 'फास्ट एंड फ्यूरियस 8'
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 06 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

तेज रफ्तार कारों से दर्शकों के होश उड़ा देने वाली 'फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज' की आठवीं फिल्म का फैन्स को बेस्रबी से इंतजार हैं. वहीं, साल 2015 में 600 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म 'बाहुबली' के सीक्वल को देखने के लिए भी दर्शक बेकरार हैं. और हो भी क्यों न, आखिर सभी जानना चाहते हैं कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था.

Advertisement

खबरों की मानें तो ये दोनों ही फिल्में 14 अप्रैल 2017 को रिलीज होने वाली है. लेकिन ट्रेड गुरुओं का कहना है कि ऐसा करना बहुत ही नुकसान का सौदा है. क्योंकि 'बाहुबली 2' पांच हजार से ज्यादा स्क्रीन्स कवर करने वाली है, वहीं 'फास्ट एंड फ्यूरियस 8' के लिए यह आंकड़ा 3 हजार के करीब है.

ऐसे में कोई बुराई नहीं हैं अगर 'फास्ट एंड फ्यूरियस 8' को एक हफ्ते पहले यानी 7 अप्रैल 2017 को ही रिलीज कर दिया जाए, जिससे इसके बिजनेस को नुकसान न हो. ऐसा पहली बार नहीं होगा जब दो बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट एक होने के चलते रिलीज डेट आगे-पीछे की जा रही हो. इससे पहले भी 'द जंगल बुक' और 'फैन' के साथ भी ऐसा ही किया गया था. इसी का प्रभाव है कि दोनों ही फिल्मों ने अपने स्तर पर अच्छा बिजनेस किया.

Advertisement

बता दें कि हॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्म फ्रेंचाइजी 'फास्ट एंड फ्यूरियस 8' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस सीक्वल में एक्टर विन डीजल एक बार फिर लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के पांचवे सीजन से सीरीज में शामिल होने के बाद ड्वेन जॉनसन इस सीरीज की फिल्मों का अहम हिस्सा बन गए हैं. फिल्म 'फ्यूरियस 8' 14 अप्रैल 2017 को रिलीज होने की उम्मीद है.

वहीं, 'बाहुबली' की भी शूटिंग चल रही है. खबरों की मानें तो इस फिल्म का टीजर 11 अक्टूबर यानी दशहरे के दिन रिलीज किया जाएगा. बताया जा रहा है कि फिल्म 14 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी. एक तो फिल्म का क्रेज खूब है तो वहीं गुड फ्राइडे के मौके पर इसका आना वाकई बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के नए रिकॉर्ड कायम कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement