Advertisement

फादर्स डे पर अजय ने किया पिता वीरू देवगन को याद, कहा- वो हमारे साथ हैं

अजय देवगन ने पिता वीरू देवगन के साथ बॉक्सिंग रिंग में बात करते हुए फोटो शेयर की है. इस पुरानी फोटो में वीरू बैठे हुए अजय को कुछ बता रहे हैं और अजय उनकी बात सुन रहे हैं. दोनों पिता-बेटे के चेहरों पर मुस्कराहट है. ये ब्लैक एंड व्हाइट फोटो बीते दिनों की याद दिलाती है.

अजय देवगन-पिता वीरू देवगन अजय देवगन-पिता वीरू देवगन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

आज देश और दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के साथ-साथ फादर्स डे भी मनाया जा रहा है. पिताओं को समर्पित इस दिन आम जनता से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक अपने पिता को याद करते हैं और उन्हें सम्मान देते हैं. इस खास दिन पर बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन ने अपने पिता वीरू देवगन को याद किया है.

अजय देवगन ने पिता वीरू देवगन के साथ बॉक्सिंग रिंग में बात करते हुए फोटो शेयर की है. इस पुरानी फोटो में वीरू बैठे हुए अजय को कुछ बता रहे हैं और अजय उनकी बात सुन रहे हैं. दोनों पिता-बेटे के चेहरों पर मुस्कराहट है. ये ब्लैक एंड व्हाइट फोटो बीते दिनों की याद दिलाती है.

Advertisement

फोटो शेयर करते हुए अजय ने लिखा, 'जिन्हें हम प्यार करते हैं वो कभी हमसे दूर नहीं जाते, वो रोज हमारे साथ चलते हैं. उन्हें सुना नहीं जा सकता, देखा नहीं आ सकता, लेकिन वो हमारे साथ हैं. हमेशा हमें प्यारा करते हैं. #HappyFathersDay.'

चमन बहार रिव्यू: प्यार के नाम पर छिछोरी हरकतों का बोलबाला,बेदम है ये कहानी

सलमान ने की फैंस से अपील, इस मुश्किल घड़ी में सुशांत के फैंस-परिवार का साथ दें

जब वीरू देवगन ने छोड़ा बेटे अजय का साथ

अजय देवगन ने मई 2019 में पिता वीरू देवगन को खो दिया था. वीरू 85 साल के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे. ये अजय और उनके परिवार के लिए काफी दुख का दिन था. वीरू के जाने के बाद काजोल ने सोशल मीडिया पर उनके नाम एक पोस्ट भी लिखी थी. वीरू देवगन बॉलीवुड के मशहूर स्टंटमैन और एक्शन कोरियोग्राफर थे. उन्होंने फिल्म निर्देशन में भी अपना हाथ अजमाते हुए अजय देवगन और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म हिंदुस्तान की कसम बनाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement