Advertisement

इस एक्टर के पाकिस्तान आने पर मुशर्रफ ने लगाया था बैन, ये थी वजह

फिरोज खान अपने बेबाक बयानों के लिए भी जाने जाते थे. साल 2006 में जनरल परवेज मुशरफ ने उनके पाकिस्तान में आने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

फिरोज खान अपने परिवार के साथ फिरोज खान अपने परिवार के साथ
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST

बॉलीवुड में फिरोज खान का एक अलग अंदाज था. आज वो नहीं हैं, लेकिन यूनिक स्टाइल और बेबाकी के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. कभी उनके डायलॉग बोलने के अंदाज पर लड़कियां फिदा थीं. 

हीरो के रोल में तो दर्शकों ने तो उन्हें पसंद किया ही, साथ ही विलेन के किरदार में भी वो बहुत हिट हुए थे. अफगानिस्तान से विस्थापित होकर आए एक पठान परिवार में 25 सितंबर, 1939 को उनका जन्म हुआ था. उनका खानदान गजनी का रहने वाला था. उनकी मां ईरानी थीं. फिरोज की बेबाकी की वजह से जनरल परवेज मुशर्रफ ने उनके पाकिस्तान जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. फिरोज के जन्मदिन के मौके पर हम वो किस्सा साझा कर रहे हैं. 

Advertisement

जब से तुझको देखा है, देख के खुदा को माना है....फिरोज खान के 5 बेस्ट गाने!

फिरोज अपने बेबाक बयानों के लिए भी जाने जाते थे. साल 2006 में जनरल परवेज मुशर्रफ ने उनके पाकिस्तान में आने पर प्रतिबंध लगा दिया था. दरअसल, फिरोज जब अपने भाई अकबर खान की फिल्म ताजमहल को रिलीज करने लाहौर गए थे, तब उन्होंने भारत और पाकिस्तान के मुसलामानों की स्थिति को लेकर टिप्पणी की थी.

एक कार्यक्रम में उनसे भारत इमं मुसलमानों की खराब हालत को लेकर सवाल किया गया था. फिरोज ने अपने जवाब में कहा, 'भारत धर्म निरपेक्ष देश है. हमारे यहां मुसलमान प्रगति कर रहे हैं. हमारे राष्ट्रपति मुस्लिम हैं, प्रधानमंत्री सिख हैं. पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बनी थी, लेकिन देखिए यहां उनकी कैसी हालत है. एक-दूसरे को मार रहे हैं.'

Advertisement

जनता के जानशीन, फिरोज खान की 21 बातें...

उन्होंने कहा था- 'यहां मैं खुद से नहीं आया हूं. मुझे यहां आने के लिए निमंत्रण दिया गया था. हमारी (भारतीय) फिल्में इतनी प्रभावशाली होती हैं कि आपकी सरकार उसे ज्यादा वक्त के लिए रोक नहीं सकतीं.' खबरों के मुताबिक, उस कार्यक्रम में 1000 के करीब लोग मौजूद थे. उनके बयान पर तब उनके बयान पर पाकिस्तान में काफी बवाल मचा था.

कब का है मामला 

मामला 2016 का है. जिस वक्त फिरोज ने ये बातें कहीं, मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री थे. राष्ट्रपति के पड़ पर एपीजे अब्दुल कलाम थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement