Advertisement

Aladdin का जिन्न: अमेजिंग है विल स्मिथ समेत फिल्म के किरदारों का पहला लुक

विल स्मिथ की मूवी अलादीन का पहला पोस्टर रिलीज हुआ. उन्हें जिनी के रोल में देखना बेहद रोमांचक है. वे पहली बार जिनी की भूमिका बड़े पर्दे पर निभाएंगे. फिल्म को Guy Ritchie ने डायरेक्ट किया है.

 फिल्म अलादीन का पोस्टर फिल्म अलादीन का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ की क्लासिकल फैंटेसी मूवी अलादीन अगले साल 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मूवी का पहला पोस्टर सामने आया है. जिसमें विल स्मिथ जिनी के रोल में नजर आ रहे हैं. उन्हें जिनी के रोल में देखना बेहद रोमांचक है. वे पहली बार जिनी की भूमिका बड़े पर्दे पर निभाएंगे. फिल्म को Guy Ritchie ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement

मैगजीन एंटरटेनमेंट वीकली ने अलादीन का फर्स्ट लुक रिलीज किया है. रोमांटिक फैंटेसी में विल स्मिथ के अलावा मेना मसूद और नाओमी स्कोट भी अहम रोल में हैं. मेना मसूद अलादीन और नाओमी प्रिंसेस जैसमीन के रोल में दिखेंगी. मूवी के रिलीज हुए पोस्टर में पूरा ध्यान विल स्मिथ ही खींचते हैं. देश विदेश में इंटरनेशनल स्टार का लुक चर्चा में बना हुआ है.

विल स्मिथ ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के पोस्टर शेयर किए हैं. सोशल मीडिया पर अलादीनके लुक की खूब चर्चा है.

बता दें कि विल स्मिथ दी परस्यूट ऑफ हैप्पीनेस, आई एम् दी लीजेंड, सेवन पाउंड्स, फोकस, आई रोबोट और हिच जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement