Advertisement

Film wrap: जब रोबोट सोफिया को विल स्मिथ करने लगे किस, 500 रुपये लेकर मुंबई आई थीं दिशा पाटनी

सऊदी अरब की नागरिकता पाने वाली दुनिया की पहली रोबोट सोफिया हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ के साथ डेट पर गईं. और इस दौरान विल स्मिथ ने उन्हें किस करने की कोशि‍श की. एंटरटेनमेंट जगत में और क्या रहा खास जानें:

Film Wrap Film Wrap
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

सऊदी अरब की नागरिकता पाने वाली दुनिया की पहली रोबोट सोफिया हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ के साथ डेट पर गईं. और इस दौरान विल स्मिथ ने उन्हें किस करने की कोशि‍श की. एंटरटेनमेंट जगत में और क्या रहा खास जानें:

जब रोबोट सोफिया को Kiss करने जा रहे थे विल स्मिथ, आगे हुआ ये..

सऊदी अरब की नागरिकता पाने वाली दुनिया की पहली रोबोट सोफिया एक बार फिर सुर्खियों में है. हाल ही में हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ सोफिया के साथ डेट पर गए. जिसका वीडियो एक्टर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किया है. वहीं सोफिया ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है.

Advertisement

सुनील ने कपिल को किया बर्थडे विश, क्या खत्म हुई दुश्मनी?

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच का रिश्ता समझना थोड़ा मुश्किल है. कभी दोनों ट्विटर पर लड़ते हैं तो कभी सलामती की दुआ करते हैं. दरअसल, आज कपिल का बर्थडे है और सुनील ने ट्विटर पर उन्हें बर्थडे विश किया है.

कौन बनेगा करोड़पति 2018: रजिस्ट्रेशन कैसे करें? और दूसरी जानकारियां

इंडियन टीवी इंडस्ट्री की सबसे बड़े टीवी क्वि‍ज शो कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर लौट रहा है. केबीसी के 10वें सीजन की शुरुआत की घोषणा जल्द ही की जाएगी. लेकिन इससे पहले केबीसी के फैन्स घर बैठे जीतो जैकपॉट सवाल से हर दिन 1 लाख रुपये का इनाम जीत सकते हैं.

सिर्फ 500 रुपये लेकर मुंबई आई थीं दिशा पाटनी, ऐसे चलाती थीं घर

एक्ट्रेस दिशा पाटनी की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. फिल्म बागी 2 इसकी सबसे बड़ी वजह है. फिल्म 30 मार्च को रिलीज हुई है और इसे दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. दिशा इस इंडस्ट्री के लिए आउटसाइडर हैं. बॉलीवुड में उनका कोई गॉडफादर नहीं था. उन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है. वो मुंबई सिर्फ 500 रुपये लेकर आई थीं.

Advertisement

धोनी के साथ सुनील ग्रोवर की फोटो वायरल, नए शो से है कनेक्शन

कपिल शर्मा ने टीवी पर कमबैक कर लिया है. अब सुनील ग्रोवर भी डिजिटल शो के साथ वापसी के लिए तैयार हैं. नए शो में वे शिल्पा शिंदे संग कॉमेडी करते दिखेंगे. पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और वीरेंद्र सहवाग भी इसका हिस्सा होंगे. ताजा जानकारी ये है कि इंटरनेट पर सुनील ग्रोवर की एमएस धोनी के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement