Advertisement

Film Wrap: ऐसे बीती सलमान की जेल में पहली रात, टाइगर ने बागी 2 से बनाए 2 रिकॉर्ड

सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी. लेकिन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया. बेल पर अब शनिवार को फैसला होगा. दूसरी ओर टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी-2 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. जानिए दिनभर की ऐसी ही बड़ी खबरें.

सलमान खान, टाइगर श्रॉफ सलमान खान, टाइगर श्रॉफ
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी. लेकिन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया. बेल पर अब शनिवार को फैसला होगा. दूसरी ओर टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी-2 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. जानिए दिनभर की ऐसी ही बड़ी खबरें.

बटन खोल चश्मा लगा कोर्ट में गए थे सलमान, इंतजार में खड़ा ही रहा चार्टर्ड प्लेन

Advertisement

शुक्रवार को जोधपुर सेशंस कोर्ट में सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी. लेकिन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया. बेल पर अब शनिवार को फैसला होगा. शनिवार को फैसला न हो पाया तो सोमवार तक सलमान को जेल में ही रहना होगा. इस बीच लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर है कि गुरुवार को फैसले के लिए जब सलमान कोर्ट रूम में पहुंचे थे तो उनके शर्ट के ऊपर के बटन खुले थे. उन्होंने चश्मा लगा रखा था. चेहरे पर आत्मविश्वास झलक रहा था. लेकिन जब फैसले के बाद वो कोर्ट से बाहर आए तो चेहरा झुका था और चश्मा नहीं था. चर्चा है कि कोर्ट के अंदर जज ने सलमान को चश्मा उतारने की सलाह दी हो.

कुछ स्थानीय रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा जा रहा है कि सलमान को गुरुवार शाम बेल मिलने का पूरा भरोसा था. उन्होंने मुंबई लौटने के लिए चार्टर्ड प्लेन भी पहले से बुक कर रखा था. लेकिन बेल ना मिलने की वजह से चार्टर्ड प्लेन खड़ा ही रहा. सलमान को पूरी उम्मीद थी कि उन्हें गुरुवार न सही शुक्रवार को तो बेल मिल ही जाएगी. उन्होंने घर लौटने के लिए इंतजाम किया हुआ था. लेकिन कोर्ट में उनकी बेल की सुनवाई एक दिन आगे खिसक गई.

Advertisement

सलमान को गंदी जींस पसंद, कैदी की बनियान पहन कर निकले थे बाहर

काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने सलमान खान को पांच साल की जेल और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा दी है. ये मामला 20 साल पुराना है. इस सि‍लसिले में सलमान पहले भी जेल जा चुके हैं. वो इस वक्त जोधपुर की सेंट्रल जेल में आसाराम के पड़ोसी हैं. जेल जाकर सलमान ने एक शख्स को याद किया. आइए बताते हैं वो शख्स कौन है और आजतक से बातचीत में उसने सलमान को लेकर क्या खुलासा किया.

बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि जब सलमान खान पिछली बार जेल गए थे तो वहां वो महेश सैनी नाम के एक कैदी के साथ ठहरे थे. गुरुवार को सेंट्रल जेल पहुंचकर सलमान ने जेलर विक्रम सिंह से काफी देर तक बातचीत की.

क्या कपिल शर्मा ने ट्वीट कर सलमान की सजा पर किए सवाल, दी गालियां?

सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा होने से मनोरंजन जगत के कई लोग खफा हैं. कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सजा के खिलाफ नाराजगी जताई गई है. शुक्रवार को कपिल के हैंडल से धड़ाधड़ ट्वीट हुए. कई ट्ववीट्स की भाषा तो बेहद अभद्र थी.

Advertisement

सलमान की सजा को लेकर किए ट्वीट में सिस्टम को घटिया करार दिया गया. लिखा गया, "मैंने बहुत सारे ऐसे महाराजा टाइप लोग देखे हैं जो कहते हैं कि हमने शेर का शिकार किया है. सलमान बहुत लोगों की मदद करते हैं. उनकी अच्छी साइड को देखिए. घटिया सिस्टम... मुझे अच्छा काम करने दीजिए." उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें खुद के ट्विटर हैंडल के हैक होने की जानकारी भी दी. हालांकि कपिल के ट्विटर हैंडल से किए सभी ट्वीट कुछ देर बाद डिलीट कर दिए गए. 

बागी-2 के कलेक्शन से टाइगर ने बनाए ये 2 रिकॉर्ड, अब तक इतने कमाए

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी 2 सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. बागी इस साल के फर्स्ट वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है. साथ ही ये टाइगर की पहली फिल्म है जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई.

बागी का कलेक्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. फिल्म ने अब तक 112.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. गुरुवार को फिल्म ने करीब 8 करोड़ की कमाई की.

'मोहब्बतें' की इस एक्ट्रेस ने कराई कॉस्मेटिक सर्जरी? ऐसा है न्यू लुक

मोहब्बतें फिल्म से चर्चा में आईं किम शर्मा आजकल लाइमलाइट से दूर रहती हैं. इसके बावजूद वो सोशल मीडिया में काफी सक्रिय हैं. हाल ही में वो एक फैशन शो में शरीक हुईं.

Advertisement

डिजाइनर नंदिता महतानी के एक फैशन शो में वो स्पेशल गेस्ट के रूप में शरीक हुईं. हालांकि इस दौरान उन्होंने रैंप वॉक में हिस्सा नहीं लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement