Advertisement

फिल्म क्रिट‍िक्स सुभाष झा ने कहा- सुशांत को बायकॉट करने का आरोप बेबुनियाद

फिल्म समीक्षक और बॉलीवुड के जानकार सुभाष के झा ने कुछ चौंकाने वाले तथ्य दिए हैं. उन्होंने बताया क‍ि सुशांत को इंडस्ट्री से बायकॉट करने वाली बात बिल्कुल तथ्यहीन और बकवास है.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
सुजीत झा
  • मुंबई,
  • 16 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

फिल्म इंडस्ट्री के उभरते हुए सितारे सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या क्यों की इसको लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. सबके अपने-अपने तर्क हैं सब जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है. अब इसपर मशहूर फिल्म समीक्षक और बॉलीवुड के जानकार सुभाष के झा ने कुछ चौंकाने वाले तथ्य दिए हैं. उन्होंने बताया क‍ि सुशांत को इंडस्ट्री से बायकॉट करने वाली बात बिल्कुल तथ्यहीन और बकवास है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत का व्यवहार पिछले लगभग एक साल से काफी बदल गया था. लोगों से कम मिलना, बातचीत ना करना ये तमाम तथ्य हैं जिससे लगता है कि उनके दिमाग में कुछ चल रहा था. जहां तक बॉलीवुड में बायकॉट की बात है तो सुभाष कहते हैं कि जो भी बॉलीवुड में आउटसाइडर स्ट्रगल के लिए जाता है, तो उसे लगता है कि उसके साथ भेदभाव किया जा रहा है. शुरू में मुझे भी लगता था जब मैं मुंबई लिखने गया था. लेकिन सुशांत सिंह राजपूत स्ट्रगल से काफी आगे निकल चुके थे और वह एक सक्सेसफुल एक्टर बन चुके थे. लेकिन उनकी मौत को जो नेप्टोजिम का रंग दिया जा रहा है वो बिल्कुल गलत है. मैं उनके करियर को फॉलो कर रहा था.

सुशांत हमेशा पॉजिटिव रहने वालों में से थे- सुभाष

Advertisement

सुभाष के झा ने आगे बताया कि वह जिन जिन फिल्ममेकर के साथ काम कर रहे थे या करने वाले थे उन सब को मैं जानता हूं, बायकॉट करने की बात बिल्कुल नहीं थी. जहां तक फिल्म पाने की बात है तो उसकी एक लंबी कहानी है उसके ज्यादा डिटेल्स में नहीं जाना चाहूंगा. लेकिन हां सुशांत उस फिल्म में 2 साल तक इंगेज रहे उनका वक्त गया उस फिल्म की तैयारी में लेकिन सुशांत ने कभी इसके लिए रिग्रेट नहीं किया कभी शिकायत नहीं की. मैंने उन्हें हर चीज के लिए हमेशा पॉजिटिव ही देखा है.

सुशांत की मौत पर रवीना का फूटा गुस्सा, कहा- इंडस्ट्री में होती है गंदी राजनीति

सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी का वो पहलू, जिसे कम ही लोग जानते थे

सुभाष बताते हैं कि जब छिछोरे रिलीज हुई उसके बाद से ही सुशांत से उनकी बात नहीं हो रही थी. उन्होंने कहा- जब केदारनाथ रिलीज हुई थी तब तक बहुत बात होती थी. अंत में सुभाष ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के अलावा कार्तिक आर्यन, रणवीर सिंह, जॉन अब्राहम, अक्षय कुमार इन लोगों का भी कोई फिल्म बैकग्राउंड नहीं है लेक‍िन ये लोग आज स्टार हैं. कोई किसी को रोक नहीं सकता है. हां उनकी अपनी सर्कल है, ये सही बात है ये सर्कल होना भी उचित है और जिसके साथ कंफर्टेबल हैं उनके साथ काम करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement