Advertisement

Box Office पर पैडमैन का जलवा, 4 दिनों में कमा लिए इतने करोड़

सोशल मुद्दे पर बनी अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन का बॉक्सऑफिस में धमाल जारी है. फिल्म ने अपनी रिलीज के हफ्ते भर के अंदर अच्छी-खासी कमाई कर ली है. फिल्म की कमाई की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिये साझा की.

पैडमैन पैडमैन
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

सोशल मुद्दे पर बनी अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. फिल्म ने अपनी रिलीज के हफ्ते भर के अंदर अच्छी-खासी कमाई कर ली है. फिल्म की कमाई की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिए साझा की.

अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन की कमाई का सिलसिला वीकेंड के बाद भी जारी रहा. रिलीज के चौथे दिन फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की. वीकेंड में फिल्म को अच्छा-खासा फायदा हुआ था. वीकेंड के बाद सोमवार को वर्किंग डे में भी फिल्म ने 5.87 करोड़ रुपए  की कमाई कर ली .

Advertisement

फिल्म ने पहले दिन 10.26 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 13.68 करोड़ कमाए. इतवार के दिन फिल्म की कमाई 16.11 करोड़ रुपए थी. इस हिसाब से फिल्म की कुल चार दिन की कमाई 45.92 करोड़ रही. जिस हिसाब से दर्शकों को फिल्म का प्यार मिल रहा है उससे ये ये साफ है कि फिल्म अगले वीकेंड के अंत तक 100 करोड़ के क्लब में इंट्री कर  लेगी.

REVIEW: पीरियड की तकलीफ ने बनाया 'पैडमैन', दमदार है अक्षय की फिल्म की कहानी

ये फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथनम के जीवन और संघर्ष की कहानी पर आधारित है और मेंसुरेशन हाइजीन जैसे सामाजिक मुद्दे पर आधारित है. मुख्य भूमिका अक्षय कुमार ने निभाई है. फिल्म में अक्षय के अलावा राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी हैं. फिल्म का निर्देशन आर बाल्कि ने किया है.

Advertisement

Box office: महिलाओं को भा रही है PADMAN, 2 दिन में कमाई 24 करोड़

फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. सोशल मीडिया के जरिये उन्होंने फिल्म के प्रमोशन को लेकर पैडमैन चैलेंज नाम से मुहीम चलाई थी. इसमे उन्होंने सभी को सेनेटरी पैड हाथ में लेकर फोटो खिंचवाने का चैलेंज दिया. कई सारे बड़े कलाकार और स्पोर्ट वर्ल्ड की हस्ति‍यों ने इस चैलेंज को अपनाया भी था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement