Advertisement

Box office: महिलाओं को भा रही है PADMAN, 2 दिन में कमाई 24 करोड़

अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन की कमाई 2 दिन में हुई 24 करोड़ रुपये.

फिल्म पैडमैन फिल्म पैडमैन
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

पिछले कुछ अरसे से अक्षय कुमार बॉलीवुड ऑडियंस का चहेता सितारा बनकर उभरें हैं. अपनी हर फिल्म की रिलीज के साथ अक्षय कुमार के लिए फैन्स का प्यार बढ़ता ही जा रहा है इसका अंदाजा उनकी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट से लगाया जा सकता है. फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के बाद अब अक्षय की हालिया रिलीज पैडमैन के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है.

Advertisement

9 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने दो दिन में ही लगभग 24 करोड़ की कमाई दर्ज करवा दी है. ओपनिंग डे पर 10.26 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद दूसरे दिन पहले दिन के मुकाबले में 35% का जंप देखने को मिला है. शनि‍वार को फिल्म की 13.68 करोड़ रुपये की कमाई करने की रिपोर्ट है. इस तरह से फिल्म की कुल कमाई 23.94 करोड़ रुपये हो गई है. ट्रेड ए‍नालिस्ट द्वारा शेयर किए गए फिल्म की कलेक्शन में उन्होंने लिखा है कि ये फिल्म रविवार को और अच्छा परफॉर्म कर सकती है.

क्या पैडमैन दिखाने लायक फिल्म नहीं? पाकिस्तान में नहीं मिली NOC

सोलो रिलीज है पैडमैन, बॉक्स ऑफिस पर मुनाफा ही मुनाफा

सोलो रिलीज होने के चलते पैडमैन की किस्मत बॉक्स ऑफिस पर चमकने वाली है. फिल्म को इस बात का फायदा तो मिलेगा ही. पैडमैन की रिलीज डेट शिफ्ट होने के बाद फिल्म अय्यारी के मेकर्स ने भी इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया था. अब ये फिल्म 16 को रिलीज होने जा रही है, पहले इसे 9 फरवरी को ही रिलीज करने का फैसला लिया गया था. सोलो रिलीज होने के अलावा इस फिल्म का खूब बोलबाला भी रहा #PadManChallenge ने सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड किया जिसमें एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और कई और इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने पार्टिसि‍पेट किया.

Advertisement

REVIEW: पीरियड की तकलीफ ने बनाया 'पैडमैन', दमदार है अक्षय की फिल्म की कहानी

फिल्म की स्क्र‍िप्ट चोरी के चलते अक्षय के खिलाफ FIR दर्ज

दर्शकों को एंटरटेन कर रही ये फिल्म कानूनी पचड़े में भी फंस गई है. एक लेखक ने फिल्म के मेकर्स पर उनकी स्क्रिप्ट के सीन चुराने का आरोप लगाया है. लेखक रिपू दमन जायसवाल ने अक्षय के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दी है. खक के मुताबिक उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट धर्मा प्रोडेक्शन को दी थी और उनके स्क्रिप्ट से सीन चुराकर फिल्म में डाल दी गई है.

पैडमैन के बाद  अक्षय कुमार फिल्म गोल्ड और 2.0 में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement