Advertisement

Film Wrap: CBFC से पद्मावती को हरी झंडी, बर्थडे पर Bigg Boss ने काटा केक

पद्मावती को फिल्म सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, तो सलमान के बर्थड बैश के बाद मनाया गया 'बिग बॉस' का बर्थडे. जानें एंटरटेनमेंट और क्या रहा खास:

Film Wrap Film Wrap
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

पद्मावती को फिल्म सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, तो सलमान के बर्थड बैश के बाद मनाया गया 'बिग बॉस' का बर्थडे. जानें एंटरटेनमेंट और क्या रहा खास:

11 साल से बिग बॉस की आवाज, सलमान की तरह सेलिब्रेट हुआ बर्थडे

रियलिटी शो 'बिग बॉस' में अपनी आवाज के इशारों पर घर के कंटेस्‍टेंट को नचाने वाले बि‍ग बॉस के बारे बहुत कम लोग जानते हैं. 'बिग बॉस' की आवाज के पीछे जो चेहरा है उनका नाम हैं अतुल कपूर. वे जाने-माने वॉयसओवर आर्टिस्ट हैं. वे टीवी कर्मिशि‍यल्स में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं. बिग बॉस शो के बिग बॉस के बारे में अब खबर ये है कि 27 दिसंबर को सलमान खान के जन्मदिन के बाद बिग बॉस यानी अतुल कपूर का भी बर्थडे सेलिब्रेट किया गया.

Advertisement

29 साल के करियर में सलमान की सबसे कामयाब फिल्म बनने की ओर TIGER

बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है की कमाई की बैछार जारी है. फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी. महज 8 दिनों में फिल्म की कमाई देशभर में 217.60 करोड़ रुपये हो गई है. दूसरे शुक्रवार तक फिल्म की कमाई 217.60 करोड़ होने के साथ ही इस बात का पूरा अंदेशा है कि सलमान की ये फिल्म उनकी ब्लॉकबस्टर साबित हुई फिल्म सुल्तान और बजरंगी भाईजान का लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा शेयर किए गए फिल्म की कमाई के नए आंकड़ों के मुताबिक, टाइगर जिंदा है कि कमाई बजरंगी भाईजान और सुल्तान के लाइफटाइम कलेक्शन के करीब है.

Advertisement

भंसाली की पद्मावती को CBFC की हरी झंडी, नए टाइटल के साथ हो सकती है रिलीज!

संजय लीला भंसाली की बहुप्रतिक्षि‍त फिल्म पद्मावती को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है. कुछ बदलाव के साथ फिल्म जल्द रिलीज हो सकती है. आज तक को सूत्रों ने बताया कि सेंसर बोर्ड ने रिव्यू कमेटी की कुछ आपत्तियों को मान लिया है. 28 दिसंबर को हुई मीटिंग में कमेटी ने फिल्म पर कुछ सुझाव दिए थे. बोर्ड का मकसद फिल्म से जुड़े विवाद ख़त्म करना है. बोर्ड ने एक एडवाइजरी पैनल भी बनाया था. रिव्यू कमेटी और एडवाइजरी पैनल की टिप्पणी मिलने के बाद बोर्ड ने विवाद ख़त्म करने के लिए जरूरी सुझाव पद्मावती के निर्माताओं को बताया जिस पर वो राजी हैं. फिल्म में बदलाव के बाद सेंसर इसे पास कर देगा.

CBFC पर मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार ने उठाए सवाल, पद्मावत के नाम से रिलीज होगी भंसाली की 'पद्मावती'

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है. CBFC ने रिव्यू कमेटी और एडवाइजरी पैनल की 3 बड़ी आपत्तियों को मान लिया है. सूत्रों के मुताबिक 28 दिसंबर को सेंसर बोर्ड की मीटिंग में कुछ बदलाव के बाद UA सर्टिफिकेट देने का फैसला लिया गया है. सूत्रों ने बताया जैसे ही निर्माता सेंसर के सुझाए बदलाव कर लेंगे फिल्म पास कर दी जाएगी. हालांकि भंसाली या वायकॉम 18 की ओर से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस बीच मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार और करणी सेना ने फिल्म की क्लियरेंस पर सवाल उठा दिए हैं.

Advertisement

Bigg Boss: जीत के लिए कंटेस्टेंट ने लिए शातिराना न्यू ईयर रेजॉल्यूशन

बिग बॉस का मुकाबला अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. प्रियांक शर्मा और लव त्यागी में से एक सप्ताह कोई एक शो से बाहर होने वाला है. इसके बाद बाकी बचे कंटेस्टेंट में मुकाबला और कड़ा हो जाएगा. नए साल पर हर कंटेस्टेंट ने रेजॉल्यूशन लिया है, लेकिन ये रेजॉल्यूशन निजी जिंदगी से जुड़े नहीं, बल्क‍ि बिग बॉस से जुड़े ही हैं. हर कंटेस्टेंट खुद की छवि बदलकर बिग बॉस जीतने के लिए राह तैयार करना चाहता है. जानिए कंटेस्टेंट ने क्या रेजॉल्यूशन लिए हैं.

शि‍ल्पा शिंदे के भाई ने विकास को कठघरे में खड़ा कर लगाए ऐसे इल्जाम

बिग बॉस में क्रिसमस सेलिब्रेशन और मजेदार कुकिंग टास्क के बाद अब एक बार फिर ड्रामा की वापसी हो गई है. वीकेंड का वार एपिसोड में अब बाहर से आए कंटेंस्टेंट के घरवाले बिग बॉस के घरवालों की क्लास लेते नजर आएंगे. बिग बॉस के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए वीकेंड का वार प्रोमो वीडियो में बिग बॉस के मंच पर सलमान खान के साथ इस बार घरवालों के रिश्तेदार और करीबी नजर आ रहे हैं. इस बार कंटेस्टेंट को सलमान के साथ साथ घरवालों को बाकी कंटेस्टेंट के रिश्तेदारों के तीखे सवालों का भी सामना करना पड़ेगा. इसी बीच सबसे तीखे सवाल शायद शि‍ल्पा शि‍ंदे के भाई की और से ही दागे जाने है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement