Advertisement

29 साल के करियर में सलमान की सबसे कामयाब फिल्म बनने की ओर TIGER

रिलीज के 8वें दिन भी टाइगर ने तोड़ा अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड, दूसरे वीकेंड तक टूट सकते हैं कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड.

टाइगर जिंदा है टाइगर जिंदा है
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है की कमाई की बैछार जारी है. फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी. महज 8 दिनों में फिल्म की कमाई देशभर में 217.60 करोड़ रुपये हो गई है.

'टाइगर जिंदा है' बॉक्स ऑफिस पर हिट, फिर भी घटी स्क्रीन्स की संख्या

दूसरे शुक्रवार तक फिल्म की कमाई 217.60 करोड़ होने के साथ ही इस बात का पूरा अंदेशा है कि सलमान की ये फिल्म उनकी ब्लॉकबस्टर साबित हुई फिल्म सुल्तान और बजरंगी भाईजान का लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा शेयर किए गए फिल्म की कमाई के नए आंकड़ों के मुताबिक, टाइगर जिंदा है कि कमाई बजरंगी भाईजान और सुल्तान के लाइफटाइम कलेक्शन के करीब है.

Advertisement

तरण आदर्श ने ट्वीट किया, बजरंगी भाईजान और सुल्तान की कमाई के करीब टाइगर, शनिवार, रविवार और सोमवार को अच्छी कमाई की उम्मीद, शुक्रवार को फिल्म ने कमाए 11.56 करोड़ रु.

7 दिन में 206 करोड़, साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'टाइगर'

सलमान के करियर की सबसे दमदार फिल्म बनने को तैयार

सलमान के 29 साल के करियर में टाइगर जिंदा है फिल्म अपनी कलेक्शन के साथ इतिहास रचने को तैयार है. अगर बॉक्स ऑफिस पर भाईजान की फिल्म इस तरह ही कमाई करती रही तो ये फिल्म सलमान की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो जाएगी. इसकर बड़ी वजह ये भी है कि महज 8 दिन की कमाई से ही टाइगर जिंदा है ने सलमान की फिल्म प्रमे रतन धन पाओ का लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Advertisement

प्रेम रतन धन पाओ फिल्म ने 210 करोड़ की कमाई की थी. अब लग रहा है कि आने वाले दिनों की कमाई से टाइगर जिंदा है 10 दिन की कलेक्शन से ही सलमान की फिल्म किक का लाइफटाइम कलेक्शन (232 करोड़) का रिकॉर्ड भी तोड़ने के लिए तैयार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement