Advertisement

Film Wrap: शूटिंग के दौरान बेटे को देख रो पड़े सनी देओल, BIGG BOSS: विकास गुप्ता का ज्योति को ऑफर

बिग बॉस के घर से बाहर हुई ज्योति कुमार को विकास गुप्ता ने दिया ऑफर. अपनी किताब को लेकर विवादों में फंसे बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन ने लिया अपनी किताब को वापि‍स लेने का फैसला. जानें बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में और क्या रहा खास:

Film Wrap Film Wrap
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

बिग बॉस के घर से बाहर हुई ज्योति कुमार को विकास गुप्ता ने दिया ऑफर. अपनी किताब को लेकर विवादों में फंसे बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन ने लिया अपनी किताब को वापि‍स लेने का फैसला. जानें बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में और क्या रहा खास:

ये हैं सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प के विजेता

दस महीने तक चले लंबे कंपिटिशन के बाद 29 अक्टूबर को आखिर वो रात आई, जब ऐलान हुआ सा रे गा मा पा लिटिल चैम्पस के विजेता का. मगर इस पूरे सफर में एक नाम ऐसा था, जो हार और जीत से भी ऊपर उठ गया. पूरे दस महीने शो में बने रहने के बाद शो की आखिरी रात भी छह साल के जयस कुमार ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कमी नहीं रखी.जयस के अलावा इस बार हैरान करने वाली बात ये भी रही है कि विजेता किसी एक को नहीं बल्कि दो को चुना गया.

Advertisement

BIGG BOSS से बाहर हुई ज्योति, विकास गुप्ता ने दिया ये ऑफर

कॉमनर्स बनकर बिग बॉस के घर में शामिल हुईं ज्योति एलिमिनेट हो चुकी हैं. रविवार के एपिसोड में उन्होंने शो को अलविदा कह दिया. शो में उनके और विकास गुप्ता के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी. ज्योति के जाने पर विकास फूट-फूटकर रोए. उन्होंने ज्योति को करियर में सेटल कराने का भरोसा दिया. ज्योति को सबसे कम वोट मिले. जिसके बाद उन्हें शो को अलविदा कहना पड़ा. वह शो को जीतना चाहती थीं. इसलिए जब सलमान ने उन्हें जाने को कहा तो वो निराश हो गईं.

बायोग्राफी पर बढ़ता विवाद देख नवाजुद्दीन ने मांगी माफी, वापस ली अपनी किताब

कुछ दिनों से नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बायोग्राफी 'An Ordinary Life' को लेकर चर्चा में हैं. किताब में उन्होंने कुछ महिलाओं के साथ अपने संबंध का जिक्र किया है, जिसके बाद उनके खिलाफ महिला आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. विवाद को बढ़ता देख नवाज ने ट्विटर पर माफी मांगते हुए किताब को वापस लेने का फैसला किया है. उन्होंने ट्वीट किया- मैं उन सबसे माफी मांगना चाहता हूं, जिनकी भावनाएं मेरे किताब की वजह से आहत हुई हैं. मुझे इसका पछतावा है और मैं अपनी किताब को वापस लेता हूं.

Advertisement

शूटिंग के दौरान बेटे करन की हालत देख रो पड़े सनी देओल, जानें वजह

सनी देओल के बेटे करन जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. बेटे के बॉलीवुड में एंट्री को लेकर सनी काफी एक्साइटेड हैं. खबर है कि फिल्म के एक सीन के दौरान ये दोनों भावुक हो गए और रोने लगे थे. मिड डे की खबर के मुताबिक, पिछले हफ्ते सनी और करन एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान रो पड़े थे. फिल्म की शूटिंग मनाली में चल रही थी. रिपोर्ट के अनुसार, 15,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर शूटिंग हो रही थी. उस दौरान -4 डिग्री तापमान था. शूटिंग लोकेशन का मौसम इतना खराब था कि एक दिन में एक ही शूट हो पाना संभव था. शूटिंग करना बहुत मुश्किल हो रहा था.

शिल्पा शेट्टी की मम्मी को दे दी सुशांत ने अपनी सीट, खुद सीढ़ी पर बैठ कर देखी फिल्म

हाल ही में खबरें आ रही थी कि सुशांत सिंह राजपूत के नखरों के कारण फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग में देर हो रही है. उनके खराब बर्ताव की चर्चा तब भी हुई थी, जब उन्होंने फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' शूट के कुछ समय पहले ही छोड़ दी, लेकिन एक फिल्म स्क्रीनिंग को दौरान उन्होंने बता दिया कि वो पूरे जैंटलमैन हैं. दरअसल एक फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान जब शिल्पा शेट्टी अपनी मम्मी सुनंदा शेट्टी और बहन शमिता शेट्टी के साथ आई, तो बैठने के लिए एक कुर्सी कम पड़ रही थी. यह देख सुशांत अपनी सीट से उठ गए और अपनी सीट शिल्पा की मां को ऑफर कर दिया. इसके बाद उन्होंने ऑडिटॉरियम की सीढ़ी पर बैठकर पूरी फिल्म देखी. उनका यह व्यवहार देखकर पूरा शेट्टी परिवार बहुत खुश हो गया.

Advertisement

साहो के स्टंट सीन्स के लिए प्रभास ने लिया रिस्क, डायरेक्टर ने जताई चिंता

बाहुबली फेम एक्टर प्रभास अपनी अगली फिल्म साहो की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में इसका पोस्टर जारी हुआ था. प्रभास की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस बेसब्र रहते हैं. अब खबर आई है कि प्रभास ने साहो के लिए अपनी हेल्थ को खतरे में डाल दिया है. खबर है कि इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म के लिए उन्होंने बॉडी डबल का इस्तेमाल करने से मना कर दिया है. एक्शन का जिम्मा हॉलीवुड के जाने माने एक्शन कोरियोग्राफर के हाथों में है. इसलिए प्रभास स्टंट सीन को लेकर एकदम निश्चित हैं. उन्हें भरोसा है कि वह सुरक्षित हाथों में हैं. इसलिए बाहुबली एक्टर प्रभास ने एक्सन सीन खुद करने की ठानी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement