Advertisement

साहो के स्टंट सीन्स के लिए प्रभास ने लिया रिस्क, डायरेक्टर ने जताई चिंता

साहो के स्टंट सीन्स के लिए प्रभास ने लिया रिस्क, डायरेक्टर ने जताई चिंता

प्रभास प्रभास
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

बाहुबली फेम एक्टर प्रभास अपनी अगली फिल्म साहो की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में इसका पोस्टर जारी हुआ था. प्रभास की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस बेसब्र रहते हैं. अब खबर आई है कि प्रभास ने साहो के लिए अपनी हेल्थ को खतरे में डाल दिया है.

खबर है कि इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म के लिए उन्होंने बॉडी डबल का इस्तेमाल करने से मना कर दिया है. एक्शन का जिम्मा हॉलीवुड के जाने माने एक्शन कोरियोग्राफर के हाथों में है. इसलिए प्रभास स्टंट सीन को लेकर एकदम निश्चित हैं. उन्हें भरोसा है कि वह सुरक्षित हाथों में हैं. इसलिए बाहुबली एक्टर प्रभास ने एक्सन सीन खुद करने की ठानी.

Advertisement

हॉलीवुड से कॉपी है प्रभास की फिल्म का पोस्टर, और भी हैं मामले

सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रभास की जिद की वजह से फिल्म के डायरेक्टर थोड़ा टेंशन में हैं. सुजीत को चिंता है कि कहीं एक्टर घायल ना हो पड़े. बाहुबली की शूटिंग के दौरान भी प्रभास के कंधों में चोट लगी थी और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. इसलिए डायरेक्टर चाहते हैं कि डेंजरस एक्शन सीन के दौरान वह बॉडी डबल का इस्तेमाल करें.

यदि वरुण की फीस 25 करोड़ तो प्रभास को क्यों नहीं मिल सकते 20 करोड़?

सुजीत रेड्डी के निर्देशन में बनी ‘साहो’ में श्रद्धा कपूर, जैकी श्राफ, चंकी पांडे और मंदिरा बेदी हैं. यह अगले साल सिनेमाघरों में आएगी.

प्रभास के बर्थडे पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया. लेकिन पोस्टर आते ही प्रभास की फिल्म विवादों का हिस्सा बन चुकी है. ‘साहो’ के पोस्टर में प्रभास अपना मुंह ढंके और ओवरकोट में नजर आ रहे हैं, लेकिन फिल्म का पोस्टर देखकर हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लेड रनर 2049’ का पोस्टर आंखों के सामने आ जाता है. हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लेड रनर 2049’ में कुछ इसी अंदाज में रयान गॉसलिंग नजर आए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement