Advertisement

Film Wrap: विवेक को विक्की डोनर छोड़ने का गम, ये है प्रिया की दूसरी मूवी

फिल्म रैप के जरिए जानें एंटरटेनमेंट और टीवी की दुनिया में क्या रहा खास और कौन कौन सी खबरें रहीं सुर्खियों में.

प्रिया प्रकाश वारियर प्रिया प्रकाश वारियर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानें एंटरटेनमेंट और टीवी की दुनिया में क्या रहा खास और कौन कौन सी खबरें रहीं सुर्खियों में.

एवेंजर्स एंडगेम: 24 घंटे चलेंगे शो, 2400 रुपये तक बिक रहा है टिकट  

एवेंजर्स एंडगेम शुक्रवार 26 अप्रैल को भारत में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर दुनियाभर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. एंड गेम, एवेंजर्स की सुपरहीरो सीरीज की आखरी फिल्म बताई जा रही है, इस वजह से प्रशंसक फिल्म के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ रहे हैं. यही वजह है कि फिल्म के टिकट को लेकर भारी मारामारी देखने है. रिलीज के करीब हफ्ते भर पहले से ही एंडगेम के टिकट एडवांस बुक हो रहे हैं. बुकिंग के कई रिकॉर्ड टूट चुके हैं.

Advertisement

डिंपल कपाड़िया के भतीजे की फिल्म में खास डांस नंबर करने पहुंचे अक्षय कुमार

डिंपल कपाड़िया के भतीजे करण कपाड़िया फिल्म ब्लैंक के साथ ही अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का गाना रिलीज़ हुआ है. खास बात ये है कि इस गाने में करण के साथ अक्षय कुमार भी नज़र आ रहे हैं. सॉन्ग में अक्षय और करण काफी स्टाइलिश अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. अक्षय की मौजूदगी के चलते ये गाना सोशल मीडिया पर हिट हो रहा है. इस गाने को एर्को ने कंपोज़ किया है और इसे रंजू वर्गीस ने कंपोज किया है.

फैंस के बीच सपना चौधरी का सॉन्ग बावली टरेड़, बताया ब्लॉकबस्टर

मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी संग सपना चौधरी का मचअवेटेड म्यूजकि वीडियो ''बावली टरेड़'' रिलीज हो गया है. हरियाणवी सॉन्ग बावली टरेड़ को दलेर मेहंदी और सपना चौधरी ने गाया है. गाने में सपना का मॉर्डन अंदाज देखने को मिल रहा है. सपना चौधरी और दलेर मेहंदी की डांसिंग और सिंगिंग जुगलबंदी म्यूजिक लवर्स को बेहद पसंद आ रही है.

Advertisement

गर्मी में पूल किनारे यूं रिलैक्स कर रही हैं भोजपुरी स्टार मोनालिसा

बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं मोनालिसा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अब भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपनी एक तस्वीर साझा की है. उनकी पूल साइड फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. तस्वीर में मोनालिसा पूल किनारे रिलैक्स मूड में नजर आ रही हैं. मोनालिसा की ये तस्वीर वायरल है.

विवेक ओबेरॉय को आज भी है विक्की डोनर छोड़ने का पछतावा

विक्की डोनर फिल्म को रिलीज हुए सात साल हो चुके हैं. इस फिल्म से आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना की एक्टिंग को भी खूब सराहा गया था. अब इस फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. फिल्म में मेल लीड के लिए पहले विवेक ओबेरॉय को अप्रोच किया गया था. यह जानकारी विवेक ओबेरॉय ने एक इंटरव्यू में दी.

लव हैकर्स: श्रीदेवी बंगलो की रिलीज से पहले प्रिया को मिली दूसरी बॉलीवुड फिल्म

प्रिया प्रकाश वारियर 'श्रीदेवी बंगलो' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. अब खबरें हैं कि प्रिया डेब्यू फिल्म रिलीज से पहले ही उन्हें दूसरी बॉलीवुड फिल्म मिल गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मयंक प्रकाश श्रीवास्तव की फिल्म लव हैकर्स में प्रिया प्रकाश मुख्य भूमिका निभा रही हैं. फिल्म की कहानी साइबर क्राइम के इर्द-गिर्द घूमती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement