Advertisement

Film Wrap: सितारों का चुनाव में क्या है हाल? उर्मिला ने EVM पर उठाए सवाल

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

निरहुआ निरहुआ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

निरहुआ से हेमा मालिनी तक, इन 21 सितारों का मतगणना में क्या है हाल?

लोकसभा चुनाव के लिए लगभग सभी सीटों के रुझान आने लगे हैं. रुझानों में एक बार फिर देश की सत्ता पर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है. इस बार चुनाव में बॉलीवुड के तमाम स‍ितारे अलग अलग पार्टियों से चुनावी मैदान में थे. इनमें हेमामाल‍िनी, सनी देओल, उर्म‍िला, जया प्रदा और राज बब्बर जैसे सितारे शामिल हैं. चुनावी मैदान में भोजपुरी, कन्नड़ और बंगाली सिनेमा के भी कई सितारे मैदान में थे. आइए जानते हैं रुझानों में कौन सा स‍ितारा जीत रहा है और कौन हार रहा है बाजी.

Advertisement

उर्म‍िला मातोंडकर को नहीं पच रही चुनावी 'हार', ट्वीट कर EVM पर उठाए सवाल  

मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला मातोंडकर को चुनावी डेब्यू में ही करारी हार मिल रही है. लोकसभा चुनाव की मतगणना के रुझान जो कि नतीजे साबित हो सकते हैं, उसे लेकर उर्म‍िला मातोंडकर ने सोशल मीड‍िया पर अपनी भावनाएं व्यक्त‍की हैं. उर्म‍िला ने एक ट्वीट में अपने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी कैंडिडेट गोपाल शेट्टी को जीत की बधाई दी. ईवीएम पर सवाल उठाते हुए श‍िकायत दर्ज करने की बात भी कही.

चुनाव के दौर में रिचा चड्ढा ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा, सिद्धार्थ ने किया मोदी पर तंज  

एक्टर सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बेबाक राय को रखने के लिए जाने जाते हैं. वे अक्सर पीएम मोदी की गलत नीतियों का विरोध भी करते हैं. इसके चलते सिद्धार्थ कई बार बीजेपी समर्थकों का निशाना भी बनते रहे हैं. लोकसभा चुनावों की गिनती में बीजेपी को मिलते रुझानों के बाद सिद्धार्थ ने आज सुबह एक बार फिर ट्वीट किया. रंग दे बसंती के एक्टर सिद्धार्थ ने व्यंग्य करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, मैं कसम खाता हूं कि अगर नरेंद्र मोदी जी को दूसरा कार्यकाल नहीं मिलता है तो मैं अपना ट्विटर अकाउंट परमानेंट तौर पर बंद कर दूंगा. जय हिन्द

Advertisement

बेटे-पत्नी की जीत पर यूं जश्न मना रहे हैं धर्मेंद्र, लिखा- अच्छे दिन आ गए  

देओल परिवार के दो नामी सितारे लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने की ओर हैं. मथुरा से हेमा मालिनी और गुरदासपुर लोकसभा सीट से सनी देओल रुझान में आगे चल रहे हैं. आधिकारिक नतीजों की घोषणा नहीं हुई है. दोनों की जीत लगभग तय मानी जा रही है. सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी और सनी देओल को समर्थक बधाई भी दे रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने भी ट्विटर पर पत्नी और बेटे को बधाई दी है.

गोरखपुर में रव‍ि किशन बोले- मोदी कृष्ण, मैं अर्जुन, बच्चा-बच्चा चाहता है जीत  

गोरखुपर से बीजेपी उम्मीदवार रव‍ि किशन को पूरा भरोसा है कि इस बार उनकी जीत तय है. वोट‍िंग शुरू हो चुकी है, इस बीच आजतक से खास बातचीत में रव‍ि किशन ने कहा, आज ऐत‍िहास‍िक जीत होगी. सबसे बड़ी बात ये है कि जीत उसी की होती है ज‍िसके काम अच्छे होते हैं. हमारे प्रधानमंत्री जी, हमारे पूज्य महाराज जी मुख्यमंत्री काम अच्छे हैं. महाराज जी ने गोरखपुर को स्वर्ग बना द‍िया है. ये हमारे मजबूत सरकार की जीत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement