Advertisement

Film Wrap: कम रहा दबंग 3 का ओपनिंग कलेक्शन, सलमान के सामने गुस्सा हुईं रश्मि

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

आलिया-रणवीर की गली बॉय बनी 2019 की सबसे ज्यादा ट्वीट होने वाली हिंदी फिल्म

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय के रिलीज होने के बाद से देश और विदेश भर का प्यार मिला है. ये हॉलीवुड के सबसे बड़े सम्मान ऑस्कर्स यानी अकैडमी अवार्ड्स में भारत की ऑफिसियल एंट्री के तौर पर नॉमिनेट हुई थी. अब इस फिल्म ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है.

Advertisement

अवॉर्ड शो में कार्तिक आर्यन-सारा अली खान ने किया एक दूसरे को इग्नोर, क्या बढ़ रही हैं दूरियां?

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के बीच अफेयर की खबरें काफी समय से मीडिया में चल रही हैं. हालांकि कुछ दिनों पहले दोनों के बीच दूरियों की खबरें भी आने लगी हैं. ज्यादा दिन नहीं बीते जब दोनों कलाकारों ने इम्तियाज अली की फिल्म आजकल की शूटिंग खत्म की थी. इस दौरान सारा ने एक इमोशनल नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे अब कार्तिक को मिस करेंगीं. यही नहीं सारा के बर्थडे पर भी कार्तिक उनके साथ बैंकॉक गए थे.

22 साल की गर्लफ्रेंड संग चोरी-छुपे डेट पर गए 45 साल के लियोनार्डो डिकैप्रियो

एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं. वो हर मुद्दे पर मुखरता से अपनी राय रखते है. हाल ही में लियोनार्डो 22 वर्षीय गर्लफ्रेंड कैमिला मोरोन संग डेट पर गए. इस दौरान उन्होंने खुद को लोगों से छिपाने की पूरी कोशिश की. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

Advertisement

सलमान खान के सामने फूटा रश्मि का गुस्सा, बोलीं- मैं बिग बॉस से ऊपर

बिग बॉस के दो सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स कहलाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिल रही है. रश्मि और सिद्धार्थ शो में एक दूसरे के साथ इतने ज्यादा हिंसक हो गए कि दोनों ने एक दूसरे को खरी-खोटी सुनाने के साथ एक दूसरे के ऊपर चाय तक फेंक दी.

उम्मीद से कहीं कम दबंग 3 फर्स्ट डे कलेक्शन, CAA प्रोटेस्ट है वजह?

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म दबंग 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के पहले दिन कम से कम 40 करोड़ रुपये कमाने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन आंकड़े बिलकुल उलट नजर आ रहे हैं. विशेषज्ञों द्वारा जारी किए आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 24.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. तो फिर ऐसा क्या है जिससे फिल्म का बिजनेस इतनी बुरी तरह प्रभावित हुआ?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement