
फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.
मलंग ट्रेलर: मैडनेस की ओवरडोज में छिपी मर्डर मिस्ट्री, 7 फरवरी खुलेगा सस्पेंस
आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की फिल्म मलंग का ट्रेलर सामने आ गया है. इस ड्रामा फिल्म के ट्रेलर में मैडनेस का कुछ ज्यादा ही ओवरडोज है. 7 फरवरी को रिलीज हो रही. फिल्म में एक्शन और रोमांस की ओवरडोज है. ये कहानी चार लोगों की है. आदित्य रॉय कपूर के किरदार का जूनून जान लेना है वहीं दिशा का किरदार अपने हर दिन को बेहतर जीना चाहता है.
कपिल देव के जन्मदिन पर रणवीर सिंह ने शेयर की खास तस्वीरें, कही ये बात
रणवीर सिंह की फिल्म 83 का इंतजार सभी को बेसब्री से है. इस फिल्म की स्टार कास्ट और तैयारी की खबरें जबसे आनी शुरू हुई हैं, तभी से सभी को इसे देखने में दिलचस्पी है. इतना काफी नहीं था तो फैंस को ये जानकर भी खुशी हुई थी कि धर्मशाला में खुद क्रिकेट के लेजेंड खिलाड़ियों ने एक्टर्स को ट्रेनिंग दी है.
इवेंट में निक को प्रियंका ने किया Kiss, फिर साफ किया लिपस्टिक मार्क
बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ का भी पूरा ध्यान रखती हैं. उन्होंने न्यू ईयर भी अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट करने का फैसला किया. ये तस्वीरें न्यू ईयर के बाद गोल्ड ग्लोब 2020 अवॉर्ड सेरेमनी की हैं. इस इवेंट में प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ पहुंची थीं.
प्रेग्नेंसी पर सवाल पूछा तो भड़कीं दीपिका पादुकोण, पत्रकार को दिया करारा जवाब
दीपिका पादुकोण आजकल अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन में बिजी हैं. दीपिका इस फिल्म की रिलीज की तैयारी कर रही हैं. साथ ही वे अलग-अलग रिएलिटी शो पर जाकर अपनी फिल्म और जिंदगी के बारे में लोगों से बातचीत कर रही हैं. ऐसे ही एक इंटरव्यू में दीपिका से उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बारे में पूछा गया. इस सवाल से दीपिका पादुकोण काफी नाराज हुईं और उन्होंने पत्रकार को करारा जवाब दिया.
मलंग ट्रेलर को मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस, वायरल हो रहे ऐसे मीम्स
दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म मलंग फरवरी 2020 में रिलीज होने जा रही है. फिल्म एक थ्रिलर सस्पेंस है और दर्शक काफी समय से इसे लेकर उत्सुक हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और दर्शकों द्वारा इसे मिक्सिड व्यूज मिल रहे हैं. साथ ही ट्रेलर के डायलॉग्स पर मीम्स मिलने भी शुरू हो गए हैं.