Advertisement

कपिल देव के जन्मदिन पर रणवीर सिंह ने शेयर की खास तस्वीरें, कही ये बात

रणवीर ने कपिल देव को जन्मदिन की बधाई देने के लिए खास तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में रणवीर, कपिल देव के जवानी के दिनों की याद दिला रहे हैं.

कपिल देव-रणवीर सिंह कपिल देव-रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

रणवीर सिंह की फिल्म 83 का इंतजार सभी को बेसब्री से है. इस फिल्म की स्टार कास्ट और तैयारी की खबरें जबसे आनी शुरू हुई हैं, तभी से सभी को इसे देखने में दिलचस्पी है. इतना काफी नहीं था तो फैंस को ये जानकर भी खुशी हुई थी कि धर्मशाला में खुद क्रिकेट के लेजेंड खिलाड़ियों ने एक्टर्स को ट्रेनिंग दी है.

Advertisement

इस फिल्म की शूटिंग इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप 2019 के समय में की गई है. रणवीर सिंह के लुक्स को लेकर सभी लोग काफी इम्प्रेस हैं. अब रणवीर सिंह ने कपिल देव संग कुछ और फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज को रणवीर ने कपिल देव को जन्मदिन की बधाई देने के लिए शेयर किया है. फोटोज में रणवीर, कपिल देव के जवानी के दिनों की याद दिला रहे हैं. दोनों इन फोटोज में बिल्कुल एक जैसे लग रहे हैं.

जन्मदिन की दी बधाई

फोटो शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे, लेजेंड. मुझे रास्ता दिखाने का शुक्रिया. आपने हमें गर्व महसूस कराया है. अब हमारी बारी है...' फोटो देखकर साफ है कि ये ट्रेनिंग के दिनों की है. आप कपिल देव को रणवीर सिंह को नटराज शॉट सिखाते देख सकते हैं.

Advertisement

फिल्म 83 के डायरेक्टर कबीर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब वे इंग्लैंड के टनब्रिज वेल्स में शूटिंग कर रहे थे तो लोग फिल्म की स्टार कास्ट और पुराने समय को दोबारा होता देख बहुत उत्साहित हो गए थे. वो कपिल देव ही थे जिनकी वजह से टनब्रिज वेल्स क्रिकेट की दुनिया में फेमस हुआ था.

बता दें कि रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में दीपिका पादुकोण, धैर्य करवा, ताहिर राज भसीन, जतिन सरना, हार्डी संधू, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी और अन्य एक्टर्स हैं. ये फिल्म अप्रैल 2020 में रिलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement