Advertisement

Film Wrap: क्रिकेटर हार्दिक को डेट कर रही है ये एक्ट्रेस? पद्मावत पर सियासत क्यों, बोले- अनुराग कश्यप

जानें इंडियन क्रिकेट टीम के तूफानी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के अफेयर की चर्चाएं किस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ चल रही हैं. वहीं पद्मावती की रिलीज को लेकर चल रहे विवाद पर जाने माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने कहा है कि बिना फिल्म देखे विरोध गलत है. जानें एंटरटेनमेंट की दुनिया में और क्या रहा खास.

हार्दिक पांड्या  और पद्मावती हार्दिक पांड्या और पद्मावती
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

जानें इंडियन क्रिकेट टीम के तूफानी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के अफेयर की चर्चाएं किस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ चल रही हैं. वहीं पद्मावती की रिलीज को लेकर चल रहे विवाद पर जाने माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने कहा है कि बिना फिल्म देखे विरोध गलत है. जानें एंटरटेनमेंट की दुनिया में और क्या रहा खास:

पद्मावत पर सियासत क्यों, बिना फिल्म देखे विरोध गलत: अनुराग कश्यप

Advertisement

फिल्ममेकर और एक्टर अनुराग कश्यप ने इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में इन दिनों चर्चा में छाए कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने रिपोर्टर आशुतोष मिश्रा से बातचीत में पद्मावत, राष्ट्रवाद और राष्ट्रगान जैसे महत्वपूर्ण विवादों पर अपनी राय रखी. जानते हैं अनुराग कश्यप ने क्या कहा....

तो क्या सच में तूफानी क्रिकेटर हार्दिक को डेट कर रही हैं एली अवराम?

इंडियन क्रिकेट टीम के तूफानी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के अफेयर की खबरें सामने आ रही हैं. लेकिन आपको बता दें कि ये परि‍णीति‍ चोपड़ा नहीं बल्कि एक्ट्रेस-मॉडल एली अबराम हैं. खबरों कि मानें तो हार्दिक इस खूबसूरत एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं.

अनुष्का की फिल्म परी का पोस्टर रिलीज, ट्विटर पर उड़ा विराट का मजाक

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म परी के हॉरर टीजर जारी होने के बाद अब इस फिल्म का रातों की नींद उड़ा देने वाला पोस्टर भी जारी हो गया है. पोस्टर में अनुष्का के पीछे एक शैतानी साया नजर आ रहा है. अनुष्का की फिल्म का ये पोस्टर जारी होते ही विराट कोहली के साथ उनकी कई तस्वीरों को ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement

रितिक को बर्थ डे पर मिला स्पेशल गिफ्ट, राकेश रोशन बनाएंगे कृष 4

रितिक रोशन के फैंस को उनके बर्थ डे के खास मौके पर राकेश रोशन ने खास तोहफा दिया है. उन्होंने फैंस को सुपहिट फिल्म कृष 4 के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है. कृष की अगली कड़ी यानी कृष 4 साल 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. रितिक रोशन की फिल्म कृष, जिस सीरीज़ पहली तीन फिल्में कामयाब रही है, अब उसका अगला भाग 2020 में रिलीज होगा. जाहिर है अभी रितिक उससे पहले कई फिल्में कर रहे हैं, जिनमें सबसे प्रमुख फिल्मों में से एक सुपर 30 है. सुपर 30 आनंद कुमार पर बन रही है, इसकी तैयारियों इन दिनों जोरों पर चल रही है.

क्या श‍िल्पा शिंदे ही बनेंगी बिग बॉस 11 की विनर, ये हैं 3 संकेत

बिग बॉस 11 का विजेता कौन होगा, फिनाले वीक में इस बात की चर्चा जोरों पर है. एक नाम जो प्रमुखता से सामने आ रहा है वह शिल्पा शिंदे का है. हिना खान या विकास गुप्ता जैसे कंटेस्टेंट के सामने उन्हें विजेता मानने के पीछे कुछ तर्क दिलचस्प हैं. कहीं न कहीं ये शिल्पा की जीत के दावे की एक सच्चाई माने जा सकते हैं. हालांकि रविवार तक विनर के नाम की घोषण होगी लेकिन उससे पहले जानते हैं उन तीन वजहों को जो शिल्पा शिंदे को विनर बना सकती हैं.

Advertisement

पेरिस का एफिल टॉवर डिजाइन किया है इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के पूर्वज ने

बहुत कम समय में बॉलीवुड में पहचान पाने में सफल रहीं शानदार बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि‍ कोचलिन का आज(10 जनवरी) जन्मदिन है. फ्रेंच मूल की और भारत में जन्मी इस अदाकारा में वो बात नजर आती है जो शायद ही किसी दूसरी एक्ट्रेस में देखी गई हो. सोशल एक्टिविस्ट और लीक से हटकर फिल्में चुनने वाली इस एक्ट्रेस के 34वें जन्मदिन पर आइए जानें कुछ खास बातें.

विकास और अर्शी के खेल में ऐसे फंस गए पुनीश शर्मा

बिग बॉस के घर मीन टास्क की संचालक बनकर पहुंची अर्शी क्या इस खेल खेल में अपना कोई मकसद भी पूरा कर रहीं हैं क्या? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि अर्शी कहीं ना कहीं इस अर्शी अपने अजीज दोस्त विकास को विनर बनाने की जुगत में दिख रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement