
फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.
राम चरण के साथ रोमांटिक गाने पर नाचेंगी आलिया भट्ट? ये है चर्चा
डायरेक्टर एस एस राजमौली की बै बजट वाली फिल्म RRR के चर्चे हर तरफ हैं. इस फिल्म में साउथ के एक्टर राम चरण और जूनियर NTR साथ में नजर आने वाले हैं. इन दोनों के अलावा फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन, ओलिविआ मोरिस, रे स्टीवनसन एयर एलिसन डूडी अहम रोल्स में हैं.
'रानू मंडल' की तरह गाना गाती दिखी ये महिला, सामने आया वीडियो
रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर फेमस हुई रानू मंडल इन दिनों काफी चर्चा में है. रानू मंडल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इसके बाद रानू मंडल को बॉलीवुड फिल्म में भी गाने का मौका मिला था. रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया की फिल्म में गाना गाया था.
करीना को हुआ 'बेबी फीवर' तो जिद पर अड़े दिलजीत दोसांझ, देखें Photos
करीना कपूर की फिल्म गुड न्यूज का इंतजार सभी कर रहे हैं. इस फिल्म की वजह से उन पर बेबी फीवर चढ़ गया है. कम से कम उनकी मेडिकल रिपोर्ट तो यही कहती है. इससे पहले कि आप इसे गंभीरता से लें हम आपको बता दें कि ये दरअसल मेकर्स की प्रमोश्नल स्ट्रेटजी है. असल में फिल्म गुड न्यूज के किरदारों का जनता से परिचय मेडिकल रिपोर्ट्स के साथ करवाया जा रहा है.
अनन्या पांडे की खुशी का नहीं है ठिकाना, बताया क्या है वजह
फिल्म पति पत्नी और वो में अहम भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और सोशल मीडिया पर अपनी रियल व रील लाइफ से जुड़ी बातें साझा करती रहती हैं. हाल ही में अनन्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह काफी खुश हैं.
कौन हैं बिग बॉस के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स? शो से निकलकर खेसारी लाल यादव ने बताया
बिग बॉस 13 के मिड वीक एविक्शन में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव एलिमिनेट हो गए हैं. खेसारी लाल का एविक्शन दर्शकों के वोटों के आधार पर नहीं, बल्कि शो के कंटेस्टेंट्स द्वारा दिए गए वोटों की वजह से हुआ.