Advertisement

Film Wrap: सनी लियोनी खोलेंगी स्कूल, श्लोका मेहता का ट्रेडिशनल लुक

फिल्म रैप के जरिए जानिए सोमवार को क्या हैं फिल्म, टीवी और बॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या हैं बड़ी खबरें.

सनी लियोनी सनी लियोनी
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 24 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए सोमवार को क्या हैं फिल्म, टीवी और बॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या हैं बड़ी खबरें.

चर्चा में श्लोका मेहता की ये फोटो, ट्रैडिशनल लुक में आईं नजर

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता की इंस्टा फैनक्लब पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. फोटो में श्लोका मेहता यैलो एंड ऑरेंज कलर का लहंगा पहने हुए दिखाई दे रही हैं. फोटो में श्लोका इंडियन फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना के डिजाइनर लहंगे में नजर आ रही हैं. श्लोका के लहंगे और चोली पर खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी हुई है. माथे पर टीका और मिनिमल मेकअप में श्लोका मेहता बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Advertisement

बेटी इकरा संग शॉपिंग पर निकलीं मान्यता दत्त, स्वेटर-स्कर्ट में आईं नजर

दिग्गज बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. मान्यता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं. दोनों ने हाथों में शॉप‍िंग बैग्स लेकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दोनों के खूबसूरत स्वेटर काफी अट्रैक्ट‍िव हैं.

फ्रेंच वेडिंग से पहले सोफी-जो जोनस संग लंच डेट पर प्रियंका-निक, PHOTOS

गेम ऑफ थ्रोन्स फेम एक्ट्रेस सोफी टर्नर और निक जोनस के बड़े भाई जो जोनस सीक्रेट वेडिंग के बाद अब जल्द ही फ्रेंच वेडिंग करने जा रहे हैं. सोफी टर्नर और जो जोनस बीते कई दिनों से पेरिस में क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं. अब हाल ही में प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने पेरिस में सोफी और जो जोनस को ज्वॉइन किया है.

Advertisement

बच्चों के लिए स्कूल खोलने जा रही हैं सनी लियोनी, कहा- मैं चाहती हूं बच्चे मस्ती करें

बॉलीवुड स्टार सनी लियोनी ने जिस भी क्षेत्र में अब तक कदम रखा है वहां उनका सिक्का जरूर चला है. पोर्न इंडस्ट्री से निकल कर अभिनय, डांस और कॉस्मेटिक्स की दुनिया में कदम रखने के बाद अब सनी लियोनी जल्द ही एजुकेशन सेक्टर में भी एंट्री लेने जा रही हैं. सनी लियोनी के बारे में खबर है कि वह अब जल्द ही स्कूल खोलेंगी.

आर्ट‍िकल 15 के लिए आयुष्मान ने की खास तैयारी, महज 30 द‍िन में हुई शूट‍िंग

बॉलीवुड के दमदार एक्टर्स की ल‍िस्ट में शुमार आयुष्मान खुराना अपनी अदाकारी से कई बार इम्प्रेस कर चुके हैं. अब उनकी फिल्म आर्ट‍िकल 15 आने जा रही है. फिल्म में पुल‍िसवाले के किरदार में आयुष्मान खुराना पावरफुल अंदाज में नजर आ रहे हैं. अब आयुष्मान खुराना की इस फिल्म से जुड़ी एक द‍िलचस्प बात सामने आई है कि पूरी फिल्म की शूट‍िंग 30 द‍िनों के अंदर हुई है. फिल्म 28 जून को र‍िलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement