Advertisement

Film Wrap: मुश्किलों में TV एक्ट्रेस नूपुर अलंकार, जश्न में डूबा KBC का मंच

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

नूपुर अलंकार (फोटो: इंस्टाग्राम) नूपुर अलंकार (फोटो: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

मुश्किलों में TV एक्ट्रेस, ज्वैलरी बेच कर रहीं खर्चे, घर बेचने की आई नौबत

जिंदगी में हमेशा सबकुछ अच्छा हो ये जरूरी नहीं, कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं. कभी अच्छा समय होता है तो कभी बुरा भी आता है. टीवी एक्ट्रेस नूपुर अलंकार की लाइफ में भी ऐसा ही कुछ हो रहा है. वो इस समय काफी मुश्किलों का सामना कर रही हैं. उनके पास रोजाना के खर्चे के लिए भी पैसे नहीं हैं.

Advertisement

द स्काई इज पिंक का पहला रिव्यू आया सामने, निक जोनस ने बताया कैसी है फिल्म   

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म दि स्काई इज पिंक 11 अक्तूबर को रिलीज होने वाली है लेकिन इससे पहले ही निक जोनास अपनी पत्नी की फिल्म देख चुके हैं और उन्होंने इस फिल्म को लेकर अपना रिव्यू भी शेयर किया है. इस फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए निक ने लिखा, 'इस फिल्म ने मेरे दिल को कई स्तर पर छुआ है. ये फिल्म काफी बोल्ड और ब्यूटीफुल है और इस फिल्म को परफेक्टली पर्दे पर कलाकारों और निर्देशक ने उतारने में कामयाबी पाई है. प्रियंका ने इस फिल्म में एक्टर और प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई है और मुझे उस पर गर्व है.

बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेती हैं दीपिका, कहा- 'बुरा भी लगता है'  

Advertisement

साल 2008 में शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम के साथ डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक दशक के बाद इंडस्ट्री में अपने आपको स्थापित करने में कामयाब रही हैं. फिल्म छपाक में एक एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभाने वाली दीपिका फिलहाल इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में शामिल हैं. लेकिन उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि ये उनके डीएनए में नहीं है कि वे इन सब चीजों के बारे में बातचीत करें कि वो कितना पैसा कमाती हैं.

पहाड़े भूल जाने पर बाबू जी से पड़ते थे टप्पू, अमिताभ बच्चन ने सुनाया मजेदार किस्सा   

छोटे पर्दे के सबसे चर्चित क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट्स से बातचीत के दौरान कई बार अपनी जिंदगी के कुछ मजेदार किस्से बयां कर देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किए गए शो के एक प्रोमो वीडियो में भी अमिताभ अपने बचपन का एक मजेदार किस्सा बता रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

जश्न में डूबा KBC का मंच, अमिताभ बच्चन को जन्मदिन पर मिलेगा सबसे बड़ा सरप्राइज   

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति में एक बार फिर शानदार पारी खेल रहे हैं. शो में जल्द ही अमिताभ बच्चन के बर्थडे को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया जाएगा. इस एप‍िसोड की शूट‍िंग हो चुकी है, शुक्रवार को कर्मवीर के दिन इस एपिसोड को दिखाया जाएगा. बता दें कि अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. उनके बर्थडे के अवसर पर केबीसी के सेट पर कई सारे सरप्राइज अमिताभ के लिए प्लान किए गए हैं.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement