Advertisement

Film warp: दिव्यांका के 'शरीफ बहू' लुक पर पति विवेक ने किया कमेंट, चारू और नीरज की सगाई टूटी

साल की शुरुआत में होने वाली थी सीरियल 'मेरे अंगने में' में कजिन्स बने चारू असोपा और नीरज मालवीय की शादी लेकिन अब सगाई टूटने की खबरें आईं. वही बिग बॉस में हिना खान के बर्ताव को लेकर एक्टर करण पटेल ने हिना खान को लताड़ा, कहा- भोली सूरत, गंदी नीयत. जानें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास:

Film Wrap Film Wrap
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

साल की शुरुआत में होने वाली थी सीरियल 'मेरे अंगने में' में कजिन्स बने चारू असोपा और नीरज मालवीय की शादी लेकिन अब सगाई टूटने की खबरें आईं. वही बिग बॉस में हिना खान के बर्ताव को लेकर एक्टर करण पटेल ने हिना खान को लताड़ा, कहा- भोली सूरत, गंदी नीयत. जानें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास:

BIGG BOSS: करण पटेल ने हिना खान को लताड़ा, कहा- भोली सूरत, गंदी नीयत

Advertisement

बिग बॉस के घर में अपने बर्ताव के कारण हिना खान को बाहरी दुनिया में बहुत कुछ सुनाया जा रहा है. हिना का शिल्पा शिंदे और अर्शी खान पर लगातार अटैक करना फैंस को पसंद नहीं आ रहा. दर्शक तो सोशल मीडिया पर हिना को आड़े हाथों ले ही रहे हैं, अब 'ये हैं मोहब्बतें' के रमन भल्ला यानी करण पटेल भी हिना पर लगातार निशाना साध रहे हैं. करण ने ट्वीट किया- वो जो मोहतरमा हैं बिग बॉस 11 के घर में जो बात बात में थैंक्यू गॉड अलापती हैं, जो आज हजाम बनी हैं, कोई उनसे प्लीज पूछ के बताए कि ये घटियापन क्या कहलाता है. उन्हें # का इस्तेमाल करते हुए लिखा- कितना गंदा खेलोगी मैडम, भोली सूरत गंदी नीयत.

सीरियल के भाई-बहन की हुई थी सगाई, शादी के पहले हुए अलग

Advertisement

सीरियल 'मेरे अंगने में' में कजिन्स बने चारू असोपा और नीरज मालवीय ने अपनी सगाई तोड़ ली है. दोनों की सगाई 17 फरवरी 2016 को हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी अगले साल की शुरुआत में होने वाली थी. अलगाव की खबरों को कंफर्म करते हुए नीरज ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया- हां, कभी-कभी दो लोग अच्छे दोस्स से ज्यादा नहीं हो सकते. मेरे केस में अफवाहों की वजह से ज्यादा मुश्किलें पैदा हुई. हमारे बीच पैसों को लेकर कोई विवाद नहीं था. जिस रेट से तलाक के केस बढ़ रहे हैं, अच्छा है कि हम कमजोर आधार पर रिश्ता ना खड़ा करें.

VIRAL: सेट पर सनी लियोन पर सांप ने किया हमला, देखें फिर क्या हुआ

बॉलीवुड में इरॉटिक, रोमकॉम कई फिल्में करने वालीं बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह अपने होशो हवास ही खो बैठीं. सनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में सनी शूट से पहले स्क्र‍िप्ट पढ़ती हुई नजर आ रही हैं. इसी दौरान कुछ ऐसा होता है कि सनी डर के मारे चीख उठती हैं. जानें क्या है पूरा मामला...

Julie 2 Review: टिकट खरीदने से पहले तस्वीरों में जानें कैसी है ये फिल्म

Advertisement

2004 में डायरेक्टर दीपक शिवदासानी ने जूली बनाई थी. इस फिल्म में नेहा धूपिया मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. अब 13 साल बाद उन्होंने जूली 2 बनाई है. क्या यह फिल्म वैसी ही बन पड़ी है जैसी 13 साल पहले नेहा की थी? इसे जानने के लिए आइए फिल्म की समीक्षा पढ़ते हैं...

Box office पर भी चला सुलु का जादू, कमाई 30 Cr के करीब

बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलु को रिलीज के दूसरे हफ्ते भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिलीज के दूसरे शनिवार तक फिल्म ने 23.38 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर महज 2.87 करोड़ रुपये से कमाई की शुरुआत करने वाली फिल्म तुम्हारी सुलु को ना सिर्फ दर्शकों का बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री का भी खूब प्यार मिल रहा है. रिलीज के 8 दिन बाद भी सुलु की कमाई जारी है. फिल्म ने रिलीज के दूसरे शनिवार तक 23.38करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की माने तो फिल्म की कमाई में दूसरे वीकेंड में जंप मिलने की उम्मीद है. फि‍ल्म के रिलीज के दूसरे शुक्रवार और शनिवार की कलेक्शन रिपोर्ट देते हुए तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई को जारी बताया है.

Advertisement

दिव्यांका के 'शरीफ बहू' लुक पर पति विवेक बोले-'चालू बहू तुम पर...'

टीवी की फेवरेट बहू दिव्यांक त्रिपाठी ने शरीफ बहू लुक में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर पर उनके पति विवेक दहिया ने मजेदार कमेंट किया है. अकसर एक दूसरे के लिए प्यार का इजहार करने वाले दिव्यांका और विवेक के वीडियो और तस्वीरें उनके फैन्स को एंटरटेन करते रहते हैं. ये कपल अपने फनी रोमांस के पहले कई फनी वीडियोज भी पोस्ट कर चुका है. अकसर दिव्यांका के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कई प्रैंक्स करते नजर आने वाले वि‍वेक ने हाल ही में दिव्यांका की एक तस्वीर पर फनी कमेंट पोस्ट किया है. दरअसल दिव्यांका ने अपने सिंपल ट्रेडिशनल लुक में एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उसे कैप्शन दिया- 'शरीफ बहू लुक'. दिव्यांका के इस कैप्शन पर उनके पति विवेक ने कमेंट करते हुए लिखा- 'बेहतरीन, चालू बहू तुम पर वैसे भी सूट नहीं करेगा.'

मिस वर्ल्ड मानुषी छि‍ल्लर की ये बोल्ड तस्वीरें देखीं हैं आपने

मिस वर्ल्ड 2017 प्रतियोगिता का खि‍ताब अपना नाम कर एक बार फिर इतिहास रचने वाली भारतीय मानुषी छि‍ल्लर का देशभर मे स्वागत किया जा रहा है. भारत लौंटी मानुषी का फैन्स ने जोरदार स्वागत किया. इस प्रतियोगिता में मिस फोटोजेनिक का टैग भी अपने नाम करने वाली मानुषी की तस्वीरें अलग अलग अंदाज में फैन्स का दिल जीतने के लिए काफी है. मानुषी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों को देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि मानुषी ब्यटीफुल ही नहीं बल्कि बोल्ड भी हैं.

Advertisement

तारक मेहता के 1400 एपिसोड पूरे, रियल लाइफ में ऐसे हैं सितारे

सब टीवी के सबसे पसंदीदा कॉमेडी शो 'तारक मेहता उल्टा चश्मा' ने 1400 एपिसोड कंप्लीट कर लिए हैं. साल 2008 में शुरू हुए इस शो को हर उम्र वर्ग के लोगों के बीच खूब पसंद किया जाता है. 9 साल के लंबे समय में शो की सारी टीम बहुत बदल गई है. शो में लीड रोल प्ले कर रहे टीवी एक्टर दिलीप जोशी असल जिंदगी में काफी अलग दिखते हैं.

दुनिया जीतकर लौटीं MISS WORLD मानुषी, देखें PHOTOS

चीन के सान्या में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर मानुषी छिल्लर बीती रात करीब 1 बजे भारत लौट आई हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर मानुषी का शानदार स्वागत किया गया. मानुषी के पहुंचने के घंटों पहले से ही उनके फैन्स एयरपोर्ट पर पोस्टर बैनर के साथ अगवानी के लिए खड़े थे. मिस दीवा 2017 की सेकंड रनर-अप अपेक्षा पोरवाल, फेमिना मिस इंडिया 2017 की फर्स्ट रनर-अप सना दुआ और सेकंड रनर-अप प्रियंका कुमारी भी उनके वेलकम के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement