Advertisement

Film Wrap: FB पर लाइव हुई सपना चौधरी, हिना पर बोलीं, मिस वर्ल्ड से सुंदर PAK की लड़कियां? मानुषी ने दिया जवाब

बिग बॉस से बाहर हुईं सपना चौधरी फेसबुक पर हुईं लाइव, हिना खान पर पूछे गए सवाल का दिया ये जवाब. वहीं एक बड़े सवाल-'बुर्के में मिस वर्ल्ड से सुंदर PAK की लड़कियां?' का मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने दिया शानदार जवाब.

Film Wrap Film Wrap
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

बिग बॉस से बाहर हुईं सपना चौधरी फेसबुक पर हुईं लाइव, हिना खान पर पूछे गए सवाल का दिया ये जवाब. वहीं एक बड़े सवाल-'बुर्के में मिस वर्ल्ड से सुंदर PAK की लड़कियां?' का मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने दिया शानदार जवाब.

बुर्के में मिस वर्ल्ड से सुंदर PAK की लड़कियां? पढ़ें मानुषी का जवाब

मिस वर्ल्ड का ताज जीतने के बाद मानुषी छिल्लर भारत लौट आई हैं. उन्होंने बाद सोमवार को मुंबई में मीडिया से बात की. इस दौरान मानुषी ने कई सवालों के मजेदार जवाब दिए. जब मानुषी से पूछा गया कि पाकिस्तान में डिबेट है कि हिंदुस्तान से ज्यादा सुंदर लड़कियां हैं वहां, पर बुर्के में? इसके जवाब में मानुषी बोलीं, 'मैं बस ये कहना चाहूंगी. ये सिर्फ बाहरी सुंदरता की बात नहीं है. हर लड़की बहुत ही सुंदर होती है. अपनी बाहरी सुंदरता का इस्तेमाल कर आप आगे बढ़ सकते हैं. ये मैटर नहीं करता कि आप किस देश से हैं, आप पूरे दुनिया को रिप्रेंजेंट करती हैं.'

Advertisement

Bigg Boss से बाहर हुई सपना चौधरी, हिना खान पर सवाल पूछा तो...

बिग बॉस से बाहर आने के बाद सपना चौधरी मंगलवार को पहली बार फेसबुक पर लाइव नजर आईं. फेसबुक लाइव वीडियो में सपना ने फैन्स से उनके बॉलीवुड आइटम नंबर से लेकर बिग बॉस कंटेस्टेंट के बारे में कई सवाल पूछे. बिग बॉस से बाहर आने के बाद फैन्स द्वारा पूछे गए सवालों का सपना ने जवाब दिया. फेसबुक लाइव के दौरान ज्यादातर लोगों ने सपना चौधरी का हाल पूछा? सभी को शुक्रिया बोलते हुए सपना ने जवाब दिया कि वो बहुत अच्छी हैं. उन्होंने कहा, आप लोगों की दुआओं की वजह से मैं बहुत अच्छी हूं. इसके बाद एक यूजर ने सपना चौधरी से बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट हिना खान के बारे में जानना चाहा. उसने पूछा- हिना कैसी लड़की हैं? सपना इस सवाल का जवाब देने से बचती नजर आईं. उन्होंने कहा, 'मैं उनके बारे में कुछ नहीं बता सकती. आप यहां मुझसे मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म के आइटम सॉंग 'लव बाइट' के बारे में पूछे.

Advertisement

'रेस 3' में ऐसा होगा बॉबी का लुक, सोशल मीडिया पर फोटो VIRAL

सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म में सलमान खान का लुक कैसा होगा इसे पहले ही रिलीज कर दिया गया है. सलमान के बाद अब बॉबी देओल का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. बॉबी फोटो में काफी फिट नजर आ रहे हैं. बॉबी देओल ने अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फिल्म के लिए जिम में पसीना बहा रहे बॉबी को 8 किलो वेट अभी भी कम करना है.

'फिरंगी' की रिलीज से दो दिन पहले कपिल की हीरोइन बनीं दुल्हन, इस्कॉन टेंपल में शादी

कपि‍ल शर्मा की फिल्म फिरंगी से बतौर लीड हीरोइन डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस इशि‍ता दत्ता 28 नवंबर को शादी करने जा रही हैं. स्पॉटबॉयई की खबर के मुताबिक इशिता की शादी जुहू, मुंबई के इस्कॉन टेंपल में होगी. फिल्म रिलीज के कुछ दिन पहले हो रही इस शादी की डेट पहले से ही तय थी. क्योंकि कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी पहले 24 नवंबर को रिलीज होने वाली थी. दूल्हा कौन है अभी इस बात की कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है.

पद्मावती विवाद: मंत्रियों की बयानबाजी को लेकर SC की केंद्र सरकार को फटकार

Advertisement

पद्मावती पर जारी विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई. सुप्रीम कोर्ट के निशाने पर वो मुख्यमंत्री, मंत्री और जनप्रतिनिधि भी रहे जिन्होंने हाल के दिनों में पद्मावती को लेकर गैर जिम्मेदार बयान दिए. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को हिदायत दी कि सेंसर बोर्ड की क्लीयरेंस से पहले फिल्म के खि‍लाफ बयानबाजी बंद करें. इससे खराब माहौल बन रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने की टिप्पणी एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान की. सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया कि जो फिल्म सेंसर बोर्ड से क्लीयर नहीं हुई है, जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग उस पर कैसे टिप्पणी कर सकते हैं?

हिना के बाद प्रियांक शर्मा पर भड़के करन पटेल, ऐसे उड़ाया मजाक

बिग बॉस-11 अब तक का सबसे चर्चित सीजन रहा है. पिछले कई दिनों से टीवी के हिट शो 'ये हैं मोहब्ब्तें' के रमन भल्ला यानि करण पटेल बिग बॉस पर लगातार टिप्पणियां कर रहे हैं. टीवी की लाडली बहू हिना खान को छाड़ लगाने के बाद अब उनके निशाने पर प्रियांक शर्मा आ गए हैं. इन दिनों प्रियांक शर्मा घर में विकास गुप्ता के साथ अपनी लड़ाईयों की वजह से छाए हुए हैं. कभी दोस्त रहे ये दोनों शो में एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं. घर में अक्सर ये लड़ते दिखते हैं. इन दोनों घरवालों की इस नोकझोंक पर अब करन पटेल ने ट्वीट किया है.

Advertisement

क्या बिग बॉस ने बंदगी-पुनीश के MAKE OUT वीडियो को हटाया?

बिग बॉस शो का अब तक का सबसे हॉट कपल बन चुका पुनीश और बंदगी को घर में देखकर वाकई ये लगता है कि अब उन्हें घर के किसी भी दूसरे सदस्य से कोई मतलब नहीं है. एक ही बेड शेयर करने, लिपलॉक से लेकर दोनों की इंटीमेसी किसी से छ‍िपी नहीं. अब इस हॉट कपल को लेकर रिपोर्ट ये आ रही हैं कि बिग बॉस के कैमरा में दोनों कीऐसी हरकतें भी कैद हुई हैं जिन्हें बि‍ग बॉस को डि‍लीट करने पड़े हैं. बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के मुताबिक बंदगी और पुनीश ने बिना बाकी सदस्यों और कैमरा की परवाह किए बिना सारी हदें पार कर दीं. चर्चा है कि इस का कपल का मेकआउट मोमेंट्स कैमरा में कैद हुए हैं जिन्हें बिग बॉस को हटाना पड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement