Advertisement

Film Wrap: श्रीदेवी की अस्थियां विसर्जित, OSCARS पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स की फोटो वायरल

बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी की अस्थियों का विसर्जन शनिवार को रामेश्वरम् में किया गया. वहीं लॉस एंजेलिस में प्री-ऑस्कर्स बैश में बॉलीवुड स्टार्स की फोटो हुई वायरल. जानें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास:

Film Wrap Film Wrap
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 04 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी की अस्थियों का विसर्जन शनिवार को रामेश्वरम् में किया गया. वहीं लॉस एंजेलिस में प्री-ऑस्कर्स बैश में बॉलीवुड स्टार्स की फोटो हुई वायरल. जानें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास:

श्रीदेवी की अस्थियां रामेश्वरम में विसर्जित, बेटियों के साथ दिखे बोनी कपूर

बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी की अस्थियों का विसर्जन शनिवार को रामेश्वरम् में किया गया. शुक्रवार को एक विशेष विमान से श्रीदेवी की अस्थियां लेकर पति बोनी कपूर चेन्नई पहुंचे. श्रीदेवी के इंस्टा फैन पेज से शेयर की गई तस्वीर में अस्थियां विसर्जित करने के दौरान बोनी कपूर अपनी बेटियों के साथ नजर आए. उनके हाथों में अस्थ‍ि कलश था और साथ में दोनों बेटियां भी मौजूद थीं.

Advertisement

OSCARS पार्टी में बॉलीवुड के सितारे, क्या है इस वायरल फोटो की कहानी

भारतीय समयानुसार लॉस एंजलिस में 5 मार्च को सुबह शुरू होने जा रहे 90वें ऑस्कर्स अवॉर्ड समारोह से पहले प्री-ऑस्कर्स पार्टी रखी गई. इस पार्टी में तमाम मशहूर हॉलीवुड सितारों ने शि‍रकत की. ऑस्कर्स की प्री-बैश पार्टी में बॉलीवुड एक्टर अली फजल और रिचा चड्ढा भी पहुंचे.

Box Office: खूब डरा रही है परी, 2 दिन में कमाई 10 करोड़ के करीब

अनुष्का शर्मा की फिल्म परी को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अनुष्का की इस फिल्म को बेस्ट हिन्दी हॉरर फिल्म भी कहा जा रहा है. ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन दर्ज करवाने वाली इस फिल्म ने शनिवार तक 9.83 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

सिग्नल के भिखारी भी पहचानते थे श्रीदेवी की कार, ये थी वजह

Advertisement

फिल्मी पर्दे पर अपनी खूबसूरती से सभी को दीवाना बनाने वालीं बॉलीवुड की 'चांदनी' श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं. दुबई में निधन के बाद 28 फरवरी को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था. श्रीदेवी को करीब से देखने-जानने वाले उनके बारे में नए-नए खुलासे कर रहे हैं. सीनियर जर्नलिस्ट जयप्रकाश चौकसे ने भी हाल ही में श्रीदेवी से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां एक टीवी इंटरव्यू में साझा की हैं. उन्होंने बताया कि मुंबई के भिखारी भी श्रीदेवी की कार पहचानते थे.

श्रीदेवी की हमशक्ल होने के कारण मिला था ब्रेक, बनी TV की टॉप एक्ट्रेस

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने श्रीदेवी के निधन को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. दी‍या और बाती हम सीरियल में संध्या के किरदार से टीवी फैन्स के बीच पहचान बनाने बाली इस अदाकारा ने कहा कि उन्हें इंडस्ट्री में ब्रेक ही श्रीदेवी के कारण मिला था.

काला के बाद रजनीकांत की दूसरी फिल्म 2.0 का टीजर भी LEAKED

ऐसा इस हफ्ते में दूसरी बार हो रहा है जब सुपरस्टार रजनीकांत की एक और आने वाली फिल्म का टीजर लीक हो गया है. पहले इस स्टार की अपकमिंग फिल्म काला के टीजर के लीक होने की खबरें छाई रहीं. अब इस सुपरस्टार की दूसरी बड़ी रिलीज फिल्म 2.0 के टीजर के लीक होने की खबरें अा रही हैं. इस खबर से फैन्स भी काफी गुस्साए हुए हैं और मेकर्स को इसके खि‍लाफ कड़ा एक्शन लेने की बात कह रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement