Advertisement

Film Wrap: BO पर पद्मावत और पैडमैन की टक्कर, BB11: सलमान ने शि‍ल्पा को दी चेतावनी

पद्मावती फिल्म जिसका नाम अब पद्मावत हो गया के रिलीज को लेकर अपडेट ये है कि अब ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो सकती है. वहीं बिग बॉस 11 के वीकेंड का वार में सलमान खान को शि‍ल्पा शिंदे को ये चेतावनी दे डाली है.

Film Wrap Film Wrap
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

पद्मावती फिल्म जिसका नाम अब पद्मावत हो गया के रिलीज को लेकर अपडेट ये है कि अब ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो सकती है. वहीं बिग बॉस 11 के वीकेंड का वार में सलमान खान को शि‍ल्पा शिंदे को ये चेतावनी दे डाली है.

क्या बॉक्स ऑफिस के लिए मुश्किल? रिलीज होंगी 3 बड़ी फिल्में

विवादों के अखाड़े में जंग लड़कर संजय लीला भंसाली की ड्रीम प्रोजक्ट पद्मावत की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है. सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म को रिपब्लिक डे से ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी को रिलीज किए जाने की चर्चा है. इसी दिन पहले से तय अक्षय कुमार की पैडमैन और ठीक दूसरे दिन 26 जनवरी को नीरज पांडे की अय्यारी को रिलीज होना है. इस लिहाज से देखे तो यह बॉक्स ऑफिस का सबसे मुश्किल हफ्ता साबित होने वाला है. हालांकि ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट में बताया कि अय्यारी के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज आगे बढ़ाकर 9 फरवरी कर दिया है. चर्चा पैडमैन की डेट बदलने की भी है. कहा यह जा रहा है कि फिल्म 25 जनवरी की तय तारीख से पहले ही रिलीज होगी. जो भी हो यह तय है कि तीन बड़ी फिल्मों के आस-पास रिलीज होने की वजह से बॉक्स ऑफिस पर जमकर मारामारी होगी.

Advertisement

Bigg Boss 11: सलमान ने शि‍ल्पा को दी चेतावनी, ठंडे पड़े 'भाभी जी' के तेवर

बिग बॉस 11 में जब से शि‍ल्पा शिंदे की एंट्री हुई है तभी से उनकी फैन फोलोविंग दोगुनी हो चुकी है. इस वजह से पिछले दिनों शि‍ल्पा काफी ओवरकॉन्फिडेंट भी नजर आईं थी. उनके इस अंदाज का जवाब वीकेंड के वार में सलमान खान ने बखूबी दिया. बीते एपिसोड्स में शि‍ल्पा शिंदे के हर टास्क में कम हिस्सेदारी नजर आ रही है. शि‍ल्पा शिंदे बीते टास्क टिकट टू फि‍नाले में भी काफी रिलैक्स नजर आईं.

बिपाशा को एक्स-बॉयफ्रेंड ने बर्थडे पर किया विश, शेयर की पुरानी तस्वीर

लव अफेयर टूटने के बाद भी दोस्ती कैसे रखी जाती है, इसका उदाहरण बिपाशा बसु और डिनो मोरिया ने पेश किया है. 7 जनवरी को बिपाशा के बर्थडे पर डिनो ने अपनी पुरानी तस्वीर पोस्ट कर उन्हें बर्थडे विश किया. तस्वीर में बिपाशा, डिनो के साथ एक महिला भी हैं. तस्वीर में बिपाशा और डिनो बहुत यंग और अलग नजर आ रहे हैं.

Advertisement

बिग बॉस के घर में 'पराठे' पर छिड़ी जंग, शिल्पा-हिना के बीच हुई तूतू-मैंमैं

बिग बॉस के घर में शिल्पा को किचन क्वीन बना दिया गया था. लेकिन इस खिताब को खुद के खिलाफ जाते देख शिल्पा के तेवर बदल गए हैं. बिग बॉस के ऑफिशियल अकाउंट से जारी एक वीडियो में हिना खान और शिल्पा के बीच खाना बनाने और खाने को लेकर जंग छिड़ी हुई है.

काम पर लौंटी अनुष्का, सेट पर विराट की तस्वीरों के साथ हुआ वेलकम

अनुष्का शर्मा आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' की तैयारी के लिए मुंबई वापस लौट आईं हैं. लेकिन अनुष्का को अंदाजा नहीं था कि काम की शुरुअात सेट पर करने से पहले ही उन्हें सरप्राइज मिलने जा रहा है. जब अनुष्का काम पर वापस लौंटी तो उनकी वैन को फूलों से सजाया गया था.

बागी-2 की कहानी लीक, दिशा के बच्चे को बचाते हुए दिखेगा टाइगर का एक्शन

एक्शन से भरपूर फिल्म बागी की सक्सेस के बाद टाइगर श्रॉफ अपनी कथित गर्लफ्रेंड के साथ बागी-2 लेकर आ रहे हैं. 2018 की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म की कहानी लीक होने का दावा किया जा रहा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बागी-2 की कहानी को लेकर खबरें सामने आ रही हैं. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, बागी-2 में दिशा और टाइगर लवबर्ड के रोल में होंगे. फिल्म के आधे हिस्से के बाद एक्ट्रेस की मौत हो जाएगी. वहीं दूसरे सूत्र का दावा है कि यह साउथ इंडियन फिल्म क्षणम का हिंदी रीमेक है. लेकिन बागी 2 के मेकर्स ने कहानी में थोड़ा बदलाव किया है.

Advertisement

Bigg Boss: मीडिया के सामने उठे ऐसे सवाल, आंसू रोक नहीं पाईं शि‍ल्पा

बिग बॉस के फिनाले को चंद ही दिन बचे हैं लेकिन फिनाले से पहले हर दिन शो में कुछ खास देखने को मिल रहा है. आज रात एक बार फिर बिग बॉस हाउस में कुछ ऐसा होने वाला है जिसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे. घर में बचे 5 कंटेस्टेंट को करना होगा मीडिया के तीखे सवालों का सामना. इसी दौरान कुछ ऐसा भी होगा जिसके चलते शि‍ल्पा शि‍ंदे के आंसू छलक पड़ेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement