Advertisement

Film wrap: 5 साल से सट्टा लगा रहे थे अरबाज, मंडप में करीना का एंट्री सीन वायरल

शुक्रवार को अरबाज खान का नाम आईपीएल सट्टेबाजी में आया था. पुलि‍स पूछताछ के दौरान उन्होंने आईपीएल में सट्टेबाजी की बात स्वीकार की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे कई सालों से मैचों में सट्टा लगा रहे हैं. इसके अलावा फिल्म वीरे दी वेडिंग में करीना कपूर की शादी के मंडप में एंट्री का सीन वायरल हो गया है.

Film Wrap Film Wrap
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 02 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

शुक्रवार को अरबाज खान का नाम आईपीएल सट्टेबाजी में आया था. पुलि‍स पूछताछ के दौरान उन्होंने आईपीएल में सट्टेबाजी की बात स्वीकार की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे कई सालों से मैचों में सट्टा लगा रहे हैं. इसके अलावा फिल्म वीरे दी वेडिंग में करीना कपूर की शादी के मंडप में एंट्री का सीन वायरल हो गया है.

अरबाज की सट्टेबाजी से परेशान थीं मलाइका, बनी तलाक की वजह!

Advertisement

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का साल 2016 में तलाक हो गया था. बॉलीवुड के इस पावर कपल के तलाक की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया था. दोनों के तलाक के पीछे की वजह को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आई थीं. लेकिन अब खुद अरबाज खान ने तलाक की एक बड़ी वजह का खुलासा किया है. खबरों के मुताबिक, आईपीएल में सट्टेबाजी की वजह से दोनों के रिश्ते में दरार आई थी.

Veere di wedding: करीना का मंडप में एंट्री सीन वायरल

वीरे दी वेडिंग फिल्म के रिलीज होते ही अब इस फिल्म से कई मजेदार सीन्स भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं. 1 जून को रिलीज हुई वीरे दी वेडिंग फिल्म में करीना की मंडप में एंट्री करते हुए पर्दे के पीछे का एक सीन छाया हुआ है. फैन क्लब्स पर शेयर किए जा रहे इस सीन में करीना कपूर को दुल्हन के लुक में देखा जा सकता है और इसमें वह शादी के मंडप में एंट्री करतीं हुईं नजर आ रही हैं. वीडियो में कई चीजें हैं जो फैन्स के इस फिल्म को देखने के क्रेज को और बढ़ा रहे हैं.

Advertisement

बोनी ने शेयर किया श्रीदेवी के आखिरी पलों का वीडियो,शादी को हुए 22 साल

श्रीदेवी और बोनी कपूर की शादी को 2 जून को 22 साल हो गए. हालांकि इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं हैं. बोनी कपूर ने श्रीदेवी के ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो मोहित मारवाह की शादी का है. वीडियो में श्रीदेवी हंसती- मुस्कुराती, डांस करती नजर आ रही हैं. बोनी कपूर ने इस वीडियो का कैप्शन दिया है- 'आज हमारी 22वीं वेडिंग एनिवर्सरी होती. जान... मेरी पत्नी, मेरी सोलमेट, प्यार का प्रतीक. आपकी हंसी, जिंदगी मेरे अंदर बसती है.'

'अंकलजी' के फैन हुए अर्जुन कपूर, अब छाए उनके नए वीडियोज

इनदिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से एक डांस वीडियो खूब लोकप्रिय हो रहा है. फेसबुक से लेकर व्हाट्सऐप पर हर कोई ए‍क अंकल जी का गोविंदा स्टाइल में डांस वीडियो धड़ाधड़ शेयर हो रहा है. ना सिर्फ आम लोग बल्कि बॉलीवुड एक्टर्स भी इस अंकली जी के ठुमकों के दीवाने हो गए हैं. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्टर करते हुए इस शख्स के बारे में एक खास बात कही है.

'1000 साल बाद प्रेमी से मिलने वाली थी नागिन, लेकिन सब बर्बाद हुआ'

Advertisement

करिश्मा तन्ना का लोकप्रिय टीवी सीरियल नागिन-3 शनिवार से शुरू हो रहा है. करिश्मा इसमें मुख्य भूमिका में हैं. वे एक नागिन के रूप में दिखाई देंगी. इस शो के शुरू होने से पहले करिश्मा ने इसकी स्टोरी शेयर की है. करिश्मा ने बताया, नागिन में मेरे कैरेक्टर का नाम रूही है, जिसके कई रूप हैं. रूही अपने लवर से अलग होने के एक हजार साल बाद मानव रूप में आई हैं. ये उनके मिलन की रात होती है, जब कुछ लड़के आते हैं और उनकी इस मुलाकात को बर्बाद कर देते हैं. रजत और रूही को परेशान किया जाता है और उन्हें मार दिया जाता है. इसके बाद उनके बदले की कहानी शुरू होती है.

PHOTOS: निक जोनस संग प्रियंका चोपड़ा फिर 'डेट' पर

प्रियंका चोपड़ा की करीबियां अमेरिकन सिंगर निक जोनस संग बढ़ती नजर आ रही हैं. प्रियंका एक बार फिर इस फेमस अमेरिकन सिंगर के साथ डिनर डेट पर पहुंची. पिछले दिनों ही अमेरिका के एलए डोगर्स स्टेडियम में दोनों को बेसबॉल मैच देखते हुए पाया गया था जिसके बाद से दोनों के अफेयर को लेकर रिपोर्ट्स छाई रहीं.

मंदिरा ने डेनिम बिकिनी में पोस्ट की तस्वीर, वायरल

मंदिरा बेदी फिटनेस फ्रीक हैं और वो अपनी फिट बॉडी को सोशल मीडिया पर दिखाती भी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने डेनिम बिकिनी में अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मंदिरा फिलहाल ग्रीस में छुट्टियां मना रही हैं. उन्हें जब भी मौका मिलता है वो बीच पर हॉलीडे मनाने चली जाती हैं. मंदिरा 46 साल की हैं, लेकिन उनके फिटनेस को देखकर उनके उम्र का अंदाजा नहीं हो पाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement