Advertisement

Film Wrap: कठुआ पर करीना ने लिखा तो हुईं ट्रोल, सपना चौधरी के भाई की शादी में पहुंचे सिलेब्स

कठुआ गैंगरेप का करीना कपूर ने किया विरोध तो ट्रोलर्स बोले- मुस्‍लिम से शादी करने पर शर्म आनी चाहिए. इसके अलावा डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी के भाई की शादी में नजर आए कई बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट.

Film Wrap Film Wrap
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

कठुआ गैंगरेप का करीना कपूर ने किया विरोध तो ट्रोलर्स बोले- मुस्‍लिम से शादी करने पर शर्म आनी चाहिए. इसके अलावा डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी के भाई की शादी में नजर आए कई बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट.

कठुआ पर करीना ने लिखा, मैं शर्मिंदा हूं, ट्रोलर्स ने कहा- खुद पर करो शर्म

जम्मू-कश्मीर के एक गांव में आठ साल की बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना पर कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया. बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए बॉलीवुड सेलेब ने #JusticeForOurChild कैम्पेन शुरू किया है. इस कैम्पेन में कई बड़े सितारे जुड़े.

Advertisement

सपना चौधरी के भाई की शादी में पहुंचे BIGG BOSS कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट सपना चौधरी के भाई की शादी 14 अप्रैल को हुई. शादी में बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट पहुंचे थे. अर्शी खान के साथ सपना. बिग बॉस में भले ही दोनों के बीच दुश्मनी हो, लेकिन घर से बाहर आने के बाद उन्होंने सब कुछ भुला दिया है.

बहन के साथ कटरीना का फनी डांस वायरल, VIDEO

फिल्म जीरो की शूटिंग में व्यस्त कटरीना कैफ का एक वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में कटरीना अपनी बहन के साथ फनी डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं.

IPL में मंगेतर के साथ नजर आए आकाश अंबानी, तस्वीरें वायरल

IPL 2018 के 9वें मैच के मौके पर IPL क्र‍िकेट ग्राउंड में मुकेश अंबानी के बेटे अाकाश अंबानी मंगेतर श्लोका मेहता संग नजर आए. इस मौके पर अाकाश अंबानी श्लोका संग अपनी टीम को चियर अप करते दिखे.

Advertisement

सोशल मीडि‍या पर छाईं दिव्यांका, बनाया ये रि‍कॉर्ड

स्टार प्लस के शो से 'ये हैं मोहब्बतें' के इशिता भल्ला के किरदार से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया टीवी की सबसे पसंदीदा बहू हैं. टीवी के पर्दे से निकलकर दिव्यांका अब सोशल मीडिया पर भी अपनी पकड़ मजबूत कर रही हैं. दिव्यांका भारत की पहली ऐसी टीवी एक्ट्रेस बनी हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. बता दें कई टीवी स्टार जैसे हिना खान, सौम्या टंडन, अनीता हंसादनी, शि‍वांगी जोशी जैसे टॉप एक्ट्रेस को दिव्यांका ने पॉपुलैरिटी के मामले में मात दे रखी है.

ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस प्रेग्नेंट! वीडियो शेयर कर दी जानकारी

टीवी शो ये है मोहब्बते की एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी प्रेग्नेंट हैं और ये जानकारी उन्होंने वीडियो शेयर करके दी है. अनीता ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह ये गुड न्यूज अपने पति रोहित रेड्डी को देती दिख रही हैं. क्या वाकई अनीता प्रेग्नेंट हैं या ये सिर्फ एक प्रैंक है?

शादी बाद भी टॉप पर हैं ये TV एक्ट्रेस, लाखों हैं फॉलोवर्स

शादी के बाद इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के करि‍यर को खत्म माना जाता है. लेकिन कई टीवी एक्ट्रेस ने इस धारणा को तोड़ते हुए नई परि‍भाषा लिख दी है. छोटे पर्दे की ये है टॉप टीवी एक्ट्रेस जो शादी के बाद भी टीवी इंडस्ट्री पर छाई हुईं है.

Advertisement

उतरन फेम टीना दत्ता ने बदल लिया अपना लुक, PHOTOS

उतरन सीरियल से टीवी फैन्स के बीच चर्चित हुईं टीना दत्ता अब पहली जैसी नहीं रही हैं. मतलब की अब उन्हें एक नजर में पहचान पाना मुश्किल है. उतरन और कई सीरियल में नजर आने वालीं टीना अब बेहद ग्लैमरस हो चुकी हैं. उनका मेकओवर शानदार नजर आ रहा है. यही नहीं आए दिन नए फोटोशूट्स में टीना का हर बार एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement