Advertisement

ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस प्रेग्नेंट! वीडियो शेयर कर दी जानकारी

ये है मोहब्बतें सीरियल की एक्ट्रेस है प्रेग्नेंट, वीडियो में देखें  इस गुड न्यूज को सुनने के बाद उनके पति का रिएक्शन...

अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

टीवी शो ये है मोहब्बते की एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी प्रेग्नेंट हैं और ये जानकारी उन्होंने वीडियो शेयर करके दी है. अनीता ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह ये गुड न्यूज अपने पति रोहित रेड्डी को देती दिख रही हैं. क्या वाकई अनीता प्रेग्नेंट हैं या ये सिर्फ एक प्रैंक है?

इससे पहले की अनीता पर इस खुशखबरी के लिए बधाईयों की बौछार हो एक्ट्रेस ने अपने इस वीडियो में साफ कर दिया कि ये एक जॉक है. वीडियो को पोस्ट करते हुए अनीता ने लिखा कि उन्हें कुछ मस्ती करने की सूझी इसलिए उन्होंने पति के साथ मिलकर एक फनी वीडियो बनाने का मन बनाया. अनीता ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- थोड़ा सा पागलपन खराब नहीं करता, मैं प्रेग्नेंट हूं!!! मजाक कर रही हूं. ये आइडिया था- एडम वहीद का.

Advertisement
चौथी बार शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं 'ये है मोहब्बतें' की शगुन

इस वीडियो में अनीता पति रोहि‍त को प्रेग्नेंसी की खबर फोन पर देती नजर आती हैं. वह रोहित से कहती हैं कि वो पिता बनने वाले हो. लेकिन रोहि‍त का ये बात सुनकर जो रिएक्शन होता है वो मजेदार है. दरअसल रोहित ये बात सुनकर चौंक जाते हैं और बड़ी परेशानी में नजर आते हैं.

बता दें साल 2013 में अनीता ने बिजनेसमैन रोहित रेड्डी से शादी रचाई थी लेकिन शादी के पांच साल बाद भी उन्होंने फैमिली प्लानिंग नहीं की है. अनीता की रोहित से मुलाकात जिम में हुई थी और फिर दोनों को लगा कि वह एक दूसरे के लिए ही बने हैं.

सोशल मीडि‍या पर छाईं दिव्यांका, बनाया ये रि‍कॉर्ड

जल्द नागिन सीजन 3 में नए अवतार में नजर आने को तैयार अनीता इस शो में नेगेटिव किरदार में दिखेंगी. शोज के अलावा अनीता की रियल लाइफ भी चर्चा में रहती है. इसकी वजह उनकी अपने पति के साथ शानदार केमिस्ट्री, जिसकी गवाह हैं ये तस्वीरें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement