Advertisement

चौथी बार शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं 'ये है मोहब्बतें' की शगुन

'ये है मोहब्बतें' की शगुन यानी अनीता हसनंदानी शो में चौथी शादी करने जा रही हैं. यहां देखें उनकी तस्वीर...

अनीता हसनंदानी अनीता हसनंदानी
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 04 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

टीवी के पॉपुलर शो 'ये है मोहब्बतें' की शगुन यानी अनीता हसनंदानी सीरियल में चौथी बार दुल्हन बनने जा रही हैं. अनीता ने इंस्टाग्राम पर शो के सेट से एक तस्वीर शेयर की है.

इस तस्वीर में वह वाइन रेड साड़ी और ऑफ शोल्डर ब्लॉउज में नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ अनीता ने कैप्शन लिखा है #Shagun #shaadino4.

Advertisement

बता दें कि शो में शगुन की सबसे पहले शादी रमन भल्ला (करण पटेल) से हुई थी, जिससे शगुन के दो बच्चे भी हैं. उसके बाद शगुन ने अशोक यानी कि संग्राम सिंह से शादी की.

शादी का सिलसिला यहीं नहीं थमा इसके बाद वह मनोज (मनोज चंदीला) की दुल्हन बनीं. अब वह एक बार फिर से शादी करने को तैयार हैं. अनीता शुरू से ही इस शो का अहम हिस्सा रही हैं. उनके ग्रे शेड को फैंस ने बहुत पसंद किया. कुछ लोग उन्हें पॉजिटिव रोल में भी देखना चाहते हैं. वेडिंग सीक्वेंस आने वाले एपिसोड्स में ऑन एयर होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement