Advertisement

Film Wrap: पद्मावत हरियाणा में बैन, Bigg Boss में जीते पैसों को दो कंटेस्टेंट में बांटेंगे विकास

राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात के बाद हरियाणा में भी बैन हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत. बिग बॉस 11 के मास्टरमांइड कहे जाने वाले कंटेस्टेंट विकास गुप्ता अपनी प्राइज मनी को दो कंटेस्टेंट में बांटेंगे. जानें एंटरटेनमेंट और क्या रहा खास:

Film Wrap Film Wrap
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात के बाद हरियाणा में भी बैन हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत. बिग बॉस 11 के मास्टरमांइड कहे जाने वाले कंटेस्टेंट विकास गुप्ता अपनी प्राइज मनी को दो कंटेस्टेंट में बांटेंगे. जानें एंटरटेनमेंट और क्या रहा खास:

हरियाणा में भी फिल्म 'पद्मावत' बैन, अब तक इन राज्यों से मिल चुका रेड सिग्नल

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत हरियाणा में भी बैन हो गई है. राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी फिल्म को बैन कर दिया है. मंगलवार को हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग में ये फैसला हुआ. रणवीर, दीपिका, शाहिद कपूर स्टारर ये फिल्म राजपूत समुदाय के विरोध के बाद से विवादों में है. सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद यह फिल्म 25 जनवरी को देशभर में रिलीज होने वाली है. लेकिन फिर भी भंसाली की फिल्म पर संकट नहीं टला है.

Advertisement

बिग बॉस में जीती प्राइज मनी इन दो कंटेस्टेंट को बांट देंगे विकास

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के में मास्टरमाइंड के नाम से चर्चा में रहे विकास गुप्ता ने फिर एक बार छाए हुए हैं. इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि विकास घर के इमोशनल मेंबर में से एक हैं. लेकिन घर से निकलने के बाद विकास की दरियादिली के सभी कायल हो गए हैं. बिग बॉस के आखिरी टास्क विकास सिटी में मास्टमाइंड ने 6 लाख रूपये जीते थे. हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में विकास ने कहा कि वह ईनाम के पैसों को अर्शी और ज्योती में बराबर बांट देंगे.

पोर्न स्टार मिया की हिन्दी फिल्म का ट्रेलर जारी, रामू बना रहे हैं फिल्म

अमेरिकन पोर्न स्टार मिया मालकोवा के साथ फिल्म बनाने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म GOD, SEX and Truth का ट्रेलर जारी हो गया है. ट्रेलर के साथ साथ इस फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है. ये फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. पहली बार बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रहीं पोर्न स्टार मिया मालकोवा का इस ट्रेलर में बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है. ट्रेलर में सबसे खास बात ये है कि न्यूड नजर आ रहीं मिया का अंदाज बोल्ड से ज्यादा बेहद आकर्षक और गौर करने वाला नजर आ रहा है. इसकी वजह है ट्रेलर में एक महिला की सेक्सुअल इच्छाओं को महान शख्स‍ियतों के कथनों द्वारा बयां करना, जो कि बेहतरीन है.

Advertisement

हितेन ने लगाई हिना की क्लास, बोले- मेरी शादी के बारे में सोचने की जरूरत नहीं

बिग बॉस 11 के घर के दरवाजे शो खत्म होने के साथ बंद हो चुके हैं. लेकिन घर में होने वाली बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में हिना खान के एक बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि हितेन और गौरी की शादी मेरे लिए सरप्राइज थी. इसका जवाब देते हुए हितेन ने कहा है कि हिना को जब मेरे और गौरी के बारे में नहीं पता है. ऐसे में वो हमारे रिश्ते को लेकर किसी भी तरह का कमेंट नहीं कर सकती हैं. अगर उन्होंने ऐसा किया है तो मेरे लिए उनका बोलना गलत ही है. बेशक मैं सोशल इंसान हूं और गौरी रिजर्व है. लेकिन हम दोनों का रिश्ता क्या है इस पर हिना को सोचने की जरूरत नहीं है.

Bigg Boss पार्टी में कंटेस्टेंट से छेड़छाड़, सलमान के स्टाफ पर आरोप

बिग बॉस ग्रैंड फिनाले के बाद हुई पार्टी में सभी कंटेस्टेंट ने जमकर डांस किया. लोनावला में हुई शानदार पार्टी में अर्शी, सपना, बंदगी, आकाश और बेनाफ्शा डांस फ्लोर पर थिरक रहे थे. लेकिन इस मौज-मस्ती पर किसी शख्स की गंदी नजर लग गई. चर्चा है कि बिग बॉस की ऑफ्टर पार्टी में एक शख्स ने शराब पीकर अर्शी, सपना और बेनाफ्शा से बदतमीजी करने की कोशिश की.

Advertisement

शिल्पा शिंदे का करियर बनाएंगे सलमान, भाबीजी को दिया ये ऑफर

बिग बॉस-11 की विनर शिल्पा शिंदे के सितारे बुलंदियों पर हैं. करियर में काफी मुश्किल दौर देखने के बाद मानो अब उनके सभी रास्ते खुल गए हैं. टीवी पर बैन की वजह से दो साल तक वह घर पर बैठी रहीं. लेकिन अब भाबीजी की जिंदगी से संकट के बादल छट चुके हैं. इससे बड़ी बात क्या हो सकती है कि शिल्पा को मुसीबत से बाहर निकालने के लिए खुद सलमान खान ने हाथ आगे बढ़ाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement