Advertisement

Film Wrap: कुत्तों से की सलमान के भाइयों की तुलना, सनी देओल संग रिश्तों पर बोलीं हेमा

जुबैर खान का सलमान खान पर वार, अब जुबैर ने सलमान के भाईंयों की कुत्तों से की तुलना. जानें सनी देओल संग रिश्तों को लेकर हेमा मालिनी क्या बोलीं. बॉलीवुड और टीवी में और क्या रहा खास पढ़ें:

film wrap film wrap
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

जुबैर खान का सलमान खान पर वार, अब जुबैर ने सलमान के भाईंयों की कुत्तों से की तुलना. जानें सनी देओल संग रिश्तों को लेकर हेमा मालिनी क्या बोलीं. बॉलीवुड और टीवी में और क्या रहा खास पढ़ें:

कुत्तों से सलमान के भाइयों की तुलना, जुबैर ने कहा- चैनल ने बनाया दाऊद का दामाद

बिग बॉस 11 शो के एक कंटेस्टेंट और होस्ट सलमान खान का विवाद थमता नहीं दिख रहा है. कुत्ते वाले बयान पर सलमान की माफी के बाद बिग बॉस कंटेस्टेंट ने पलटवार किया है. इस बार एक कदम आगे बढ़ते हुए शो कंटेस्टेंट रहे शख्स ने सलमान के भाइयों की तुलना कुत्ते से कर दी. ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं जुबैर खान हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि सलमान ने शो में देशभर के सामने उन्हें कुत्ता कहा. वो माफी मांगे. इसके बाद सलमान ने अपने अंदाज में माफी भी मांगी. माफी मांगते हुए उन्होंने कहा था, "पिछले हफ्ते मैंने कुत्ता शब्द का इस्तेमाल किया था. इसलिए मैं दुनियाभर के सभी कुत्तों से माफी मांगना चाहता हूं कि मैंने इस शब्द का इस्तेमाल किया. कुत्ते तो बहुत वफादार होते हैं. वे पूरी तरह अपने मालिक का साथ देते हैं.'

Advertisement

अगर हेमा मालिनी के रिश्ते अच्छे रहे हैं तो इन मौकों पर कहां थे सनी देओल?

मुंबई में हेमा मालिनी की बायोग्राफी लॉन्च हो हुई. ये 'बियोंड द ड्रीम गर्ल' टाइटल से लॉन्च हुई है जिसे हार्पर कॉलिन्स ने पब्लिश किया है. रविवार को बुक लॉन्चिंग के मौके पर पहली बार हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे, सनी देओल से रिश्ते को लेकर बयान दिया. हेमा ने बताया कि उनके साथ रिश्ते अच्छे हैं. इस बयान के बाद पिछले चार दशक से जारी सवाल फिर ताजा हो गया कि क्या वाकई हेमा और सनी, बॉबी देओल के रिश्ते बेहतर हैं?

पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर आमिर से आगे निकल सकते हैं सिंघम, 24 करोड़ रु का फासला

इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर सिंघम और मिस्टर परफेक्शनिस्ट का आमना सामना होने जा रहा है. अजय देवगन स्टारर ब्लॉकबस्टर हिट सीरीज की फिल्म गोलमाल अगेन रिलीज होने जा रही है और इसी फिल्म के साथ आमिर खान की बहु चर्चित फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार भी रिलीज हो रही है. इस बार बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर होने वाली है. बॉक्स ऑफिस एक्सर्प्ट की प्रीडिक्शन रिपोर्ट कमाई की कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही है.

Advertisement

सड़क पर कपिल शर्मा की 'बीवी' के पिता को ऑटो वाले ने पीटा, जख्मी

कॉमेडियन कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन पत्नी के का रोल करने वाली सुमोना चक्रवर्ती के पिता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई में उनके पिता पर एक ऑटो वाले ने हमला किया. पिटाई की वजह से सुमोना के पिता काफी जख्मी हो गए हैं. उनके सिर में काफी चोट लगी है. मारपीट की घटना एक सड़क पर सरेआम हुई .

जामनगर के महाराजा से था इस एक्ट्रेस का अफेयर, पहनती थीं सफेद ड्रेस

'द लेडी इन व्हाइट' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल 17 अक्टूबर 1947 को जन्मी थीं. दो फिल्मफेयर अवॉर्ड पा चुकीं सिमी दो बदन, साथी, मेरा नाम जोकर जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. सबसे ज्यादा मशहूर हुई वे अपने सेलेब्रिटी टॉक शो 'रेनदे विद सिमी' से. इसमें उन्होंने कई जानी-मानी फिल्मी हस्त‍ियों के इंटरव्यू लिए. जानते हैं उनकी जिदंगी की दिलचस्प बातें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement