Advertisement

FilmWrap: दंगल को क्यों न‍हीं मिला अवॉर्ड, सनी लियोनी को चाहिए बच्चा

बॉलीवुड की वो बड़ी खबरें जिन पर आज पूरे दिन होती रही चर्चा, एक साथ पढ़ें यहां...

यहां पढ़ें बॉलीवुड की टॉप खबरें यहां पढ़ें बॉलीवुड की टॉप खबरें
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

मुंबई की फेमस रेडियो जॉकी आरजे मलिष्का को BMC को नोटिस का शि‍कार बन गई हैं, वहीं आयुष्मान की फिल्म 'बरेली की बर्फी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है और बॉलीवुड की चटपटी खबरें आप यहां पढ़ सकते हैं.

बरेली की बर्फी Trailer: कंगना को कॉपी करती नजर आईं कृति

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन, एक्टर आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म 'बरेली की बर्फी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ठस ट्रेलर को देखकर बॉलीवुड के टिपिकल मसाला यानि कि लव ट्रंगल का एहसास होता है. मंगलवार को इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था.

Advertisement

RJ ने मुंबई की सड़कों को बताया खराब, BMC करेगी 500 करोड़ का केस

मुंबई की फेमस रेडियो जॉकी आरजे मलिष्का भी अब बीएमसी के नोटिस का शि‍कार बन गई हैं. बीएमसी ने आरजे के घर जांच की थी जहां पर उन्हें डेंगू का लार्वा मिला. इसी बात को लेकर मलिष्का को नोटिस दिया गया है.

भंसाली लॉन्च करेंगे जावेद जाफरी के बेटे को, नव्या का है अच्छा दोस्त

संजय लीला भंसाली जल्द ही अपनी नई फिल्म से जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. इस खबर को जावेद ने खुद कंफर्म किया है.

जल्द बच्चा चाहती हैं सनी लियोनी, लेकिन प्रेग्नेंट होने से डरती हैं

ऐसे तो सनी तो अपने शूट्स और टीवी, फिल्मों में काफी बिजी रहती हैं लेकिन वह बच्चा भी जल्दी चाहती हैं. हाल ही में सनी लियाेन ने अपना परिवार बढ़ाने पर कहा है कि वह बच्चा चाहती हैं लेकिन प्रेग्नेंसी से डरती हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement

IIFA में क्यों नहीं मिला दंगल को कोई अवॉर्ड, ये रहा पूरा सच

आमिर खान की दंगल को जिस तरह तारीफ मिली और जैसे फिल्म ने धाकड़ कमाई की, उससे लग रहा था कि हाल में हुए IIFA में फिल्म ही छाई रहेगी. लेकिन नतीजे इससे उलट ही रहे. जानिए क्या है पूरा सच...

Movie Review: एक बेनकाब बुर्का है 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का'

'टर्निंग 30' फिल्म डायरेक्ट कर चुकीं अलंकृता श्रीवास्तव की बहुचर्चित फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' रिलीज हो गई है. रिलीज से पहले सर्टिफिकेशन बोर्ड और मेकर्स के बीच फिल्म के रिलीज को लेकर काफी गहमागहमी रही. सेंसर बोर्ड की मंजूरी के बाद अब फिल्म इस शुक्रवार रिलीज होने जा रही. आइए रिलीज से पहले फिल्म समीक्षा में जानें कैसी है ये फिल्म.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement