Advertisement

FilmWrap: तैमूर के बर्थडे की तैयारी, क्या लिखा PC के लहंगे पर

मनोरंजन और टीवी जगत में आज दिन भर क्या कुछ हुआ खास. पढ़ें फिल्म रैप में दिन भर की सभी बड़ी खबरें.

तैमूर अली खान तैमूर अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

मनोरंजन और टीवी जगत में आज दिन भर क्या कुछ हुआ खास. पढ़ें फिल्म रैप में दिन भर की सभी बड़ी खबरें.

ऐसे सेलिब्रेट होगा तैमूर का बर्थडे, ये है सैफ-करीना की प्लानिंग

सैफ अली खान और करीना कपूर के नन्हें नवाब तैमूर अली खान इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं. इस साल 20 दिसंबर को तैमूर दो साल के होने वाले हैं. इसके लिए सैफ- करीना ने स्पेशल बर्थडे पार्टी प्लान की है.

Advertisement

प्रियंका ने वेडिंग लहंगे में लिखवाया निक जोनस का नाम, VIDEO

जोधपुर के आलीशान उम्मेद भवन में 1-2 दिसंबर को प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की वेडिंग हुई. हिंदू वेडिंग में प्रियंका-निक ने सब्यासाची के आउटफिट पहने थे. एक्ट्रेस ने रेड कलर का खूबसूरत लहंगा पहना था. ये वेडिंग आउटफिट काफी खास था. जानें क्यों.

Bigg Boss: क्यों एक साथ सभी कंटेस्टेंट फूट-फूटकर रोए

बिग बॉस 12 के घर में एक बार फिर इमोशनल पल आने वाले हैं. 12 हफ्तों के बाद कंटेस्टेंट अपने घर वालों से मिलेंगे. ये सभी कंटेस्टेंट के लिए इमोशनल पल होगा. बिग बॉस ने टि्वटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें श्रीसंत और करणवीर अपने परिवार से मिलकर भावुक नजर आ रहे हैं.

Box Office: 150 करोड़ के करीब 2.0, बनाए ये रिकॉर्ड

सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस (2.0 Box Office Collection) पर छाई हुई है. फिल्म को दुनियाभर में काफी पसंद किया जा रहा है. इसने पहले ही बाहुबली पार्ट-1 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 2.0 वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई भी शानदार रही है.

Advertisement

सोनचिड़िया का टीजर आया, पहली बार दिखे ये कलाकार बागी के रोल में

फिल्म पान सिंह तोमर के बाद एक बार फिर चंबल के बीहड़ों में फिल्म का सेट लगाया गया है. इस फिल्म का नाम है सोनचिड़िया. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, मनोज वाजपेयी, रणवीर शौरी चंबल के खूंखार डाकू के रूप में नजर आए हैं. फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें सोनचिड़िया की पहली झलक देखने को मिली.

प्रियंका-निक की शादी का एलबम, देखें 20 खूबसूरत तस्वीरें

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने 1-2 दिसंबर को अमेरिकन सिंगर निक जोनस संग शादी रचाई. इस रॉयल वेडिंग को धूम-धाम से सेलिब्रेट किया गया. शादी में कपल के परिवार वालों समेत खास रिलेटिव शामिल हुए. शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. यहां देखें प्रियंका-निक की क्रिश्चियन-हिंदू र‍िवाज से हुई शादी का पूरा एलबम.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement