Advertisement

Filmwrap: स्विट्जरलैंड में तैमूर की मस्ती, बॉक्स ऑफिस पर 'टाइगर' की तोबड़तोड़ कमाई

सैफ-करीना के लाडले तैमूर स्विटजरलैंड में न्यू ईयर मना रहे हैं. तीनों की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें तैमूर बर्फ एन्जॉय करते हुए दिख रहे हैं. 'टाइगर जिंदा है' 206 करोड़ कमाकर साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. जूही परमार और उनके पति सचिन श्रॉफ का तलाक होने वाला है. बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

तैमूर और सलमान खान-कटरीना कैफ तैमूर और सलमान खान-कटरीना कैफ
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

सैफ-करीना के लाडले तैमूर स्विटजरलैंड में न्यू ईयर मना रहे हैं. तीनों की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें तैमूर बर्फ एन्जॉय करते हुए दिख रहे हैं. 'टाइगर जिंदा है' 206 करोड़ कमाकर साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. जूही परमार और उनके पति सचिन श्रॉफ का तलाक होने वाला है. बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

Advertisement

स्विट्जरलैंड में बर्फ का मजा ले रहे हैं तैमूर, फोटो VIRAL

परिवार के साथ क्रिसमस मनाने के बाद करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ न्यू ईयर मनाने हर साल की तरह स्विटजरलैंड चले गए हैं. वहां से तीनों की एक तस्वीर सामने आई है, जहां तैमूर बर्फ एन्जॉय करते हुए दिख रहे हैं.

तैमूर की सारी तस्वीरों की तरह यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इंटरनेट पर इस तस्वीर को बहुत शेयर किया जा रहा है. बता दें कि 20 दिसंबर को तैमूर 1 साल के हो गए. उनका बर्थडे पटौदी पैलेस में सेलिब्रेट किया गया था.

7 दिन में 206 करोड़, साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'टाइगर'

'टाइगर जिंदा है' ने भारत में 7 दिन में 206 करोड़ रुपये कमाकर नया रिकॉर्ड बना दिया है. 206 करोड़ कमा कर फिल्म साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. पहले नम्बर पर बाहुबली 2 है.

Advertisement

फिल्म ने गुरुवार को 15.42 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. 2017 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म अभी तक 'गोलमाल अगेन' (205.67 करोड़ रुपये) थी, लेकिन 'टाइगर जिंदा है' उससे आगे निकल चुकी है. इस तरह फिल्म ने 7 साल दिन में 206.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 140-150 करोड़ के कुल बजट में सिनेमाघर तक पहुंची ये फिल्म दुनियाभर में चार हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.

खत्म होगी जूही-सचिन की शादी, तलाक के लिए दायर की अर्जी

'कुमकुम' फेम जूही परमार और उनके पति सचिन श्रॉफ की 8 साल की शादी खत्म होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर कर दी है. SpotboyE की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने तलाक का केस दाखिल कर दिया है. यह आपसी सहमति से हो रही है.

दोनों की 4 साल की एक बेटी समायरा है. अब कोर्ट तय करेगी कि बेटी की कस्टडी किसे मिलेगी. हालांकि जूही और सचिन करीब 1 साल से अलग रह रहे हैं और उनकी बेटी जूही के साथ ही रहती है. दोनों ने 5 महीने की डेटिंग के बाद साल 2009 में जयपुर में शादी की थी. यह जयपुर के टॉप 50 रॉयल वेडिंग्स में से एक  थी.

Advertisement

इस एक वजह से बिग बॉस में सब पर भारी हैं हिना, बन सकती हैं विनर

बिग बॉस-11 खत्म होने में चंद दिन बचे हैं. कई वेबसाइट्स की पोलिंग की बात करें तो शिल्पा शिंदे विनर बनकर सामने आ रही हैं. लेकिन हिना खान को कम नहीं आंका जा सकता. वह भी शो की विजेता बनने की रेस में हैं.

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि जब भी हिना नॉमिनेट हुई हैं उन्हें दूसरे कंटेस्टेंट से 40% ज्यादा वोट मिले हैं. लोग सोच रहे हैं कि शो में आने के बाद से हिना की पॉपुलैरिटी कम हुई है, लेकिन वोटिंग ट्रेंड्स सरप्राइज करने वाले हैं.

युवराज ने अनुष्‍का की फोटो क्रॉप कर शेयर की, ऐसे हुए ट्रोल

विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा के वेडिंग रिसेप्‍शन में मेहमान बनकर पहुंचे युवराज सिंह को ट्वीटर पर ट्रोल किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि उन्‍होंने ये तस्‍वीर क्रॉप करके पोस्‍ट की है.

विराट और अनुष्‍का के 26 दिसंबर को मुंबई में हुए रिसेप्‍शन में युवराज सिंह भी उन्‍हें बधाई देने पहुंचे थे. इस दौरान वे कई तस्‍वीरों में कैद हुए. लेकिन उनकी एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस तस्‍वीर में युवराज और अनुष्‍का दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में उन्‍हें यह कहकर ट्रोल किया जा रहा है कि उन्‍होंने इस इमेज में से विराट कोहली को क्रॉप कर दिया है. इस तस्‍वीर के साथ युवराज ने लिखा था, अब मैं आपको ऑफिशियली विश कर रहा हूं.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement