Advertisement

इस शख्स ने दी सलमान को धमकी, कहा- जोधपुर में मारूंगा

अंतर राज्य गिरोह का सरगना लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है.

सलमान खान सलमान खान
शरत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

अंतर राज्य गिरोह का सरगना लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है. मीडिया से बात करते हुए उसने कहा कि वैसे तो मैं छात्र नेता हूं. पुलिस का तो काम है आरोप लगाना, लेकिन अब हम जो करेंगे कुछ खुलकर करेंगे. सलमान खान को जब हम जोधपुर में मारेंगे, तब इन्हें पता चलेगा.

लॉरेंस बिश्नोई को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच में जोधपुर के कोर्ट में पेश किया गया. उस पर हत्या, अवैध वसूली, रंगदारी और फायरिंग के कई मामले कई राज्यों में चल रहे हैं. कुछ दिनों पहले उसने व्यापारी वासुदेव की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Advertisement

जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान भावुक हुए सलमान, नम हुईं आंखें

जोधपुर पुलिस फरीदकोट से इंदौर स्कोप लॉरेंस बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर जोधपुर लाई है. गौरतलब है कि साल 1998 में सलमान ने जोधपुर में काले हिरणों का शिकार किया था. उसी के चलते बिश्नोई समाज की नाराजगी चल रही है.

गौरतलब है कि बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में आरोपी फिल्म सलमान खान 4 जनवरी को सीजेएम ग्रामीण कोर्ट में पेश हुए थे. 19 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में सलमान जोधपुर में होने के कारण व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित हुए. वो करीब 35 मिनट तक अदालत में रहे.

पेशी के दौरान सलमान के वकील ने चश्मदीद गवाह पूनमचंद के गवाही की वीडियो सीडी अदालत में चलाई.  गवाह के बयान को देख सलमान भावुक हो गए ओर उनकी आंखें नम हो गई. इस दौरान अदालत में उनके चेहरे पर टेंशन भी साफ देखी गई.

Advertisement

काला हिरण केस में जोधपुर कोर्ट में पेश हुए सलमान खान

मामले में समय अभाव के कारण अंतिम बहस अधूरी रही. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर जिला के पीठासीन अधिकारी देवकुमार खत्री की अदालत में कांकाणी शिकार मामले में बचाव पक्ष की अंतिम बहस चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement