Advertisement

मीका सिंह के लिए अच्छी खबर, डॉक्टर ने वापस लिया मानहानि का केस

सिंगर मीका सिंह और विवादों का गहरा नाता है. हालांकि पिछले साल एक कार्यक्रम को दौरान एक डॉक्टर को थप्पड़ मारने के मामले में विवाद में फंसे मीका के लिए एक सुकून भरी खबर है...

मीका सिंह मीका सिंह
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

हमेशा विवादों में रहने वाले सिंगर मीका सिंह के लिए अच्छी खबर है. उन पर 50 लाख की मानहानि का केस करने वाले डॉक्टर श्रीकांत ने केस वापस ले लिया है.

दरअसल पिछले साल एक कार्यक्रम के दौरान मीका सिंह ने एक डॉक्टर को थप्पड़ जड़ दिया था. इससे नाराज डॉक्टर ने मीका के खिलाफ तीस हजारी कोर्ट में मानहानि का केस कर दिया था. साथ ही डॉक्टर ने कोर्ट में मानहानि का केस करके 50 लाख रुपये मुआवजे की भी गुहार लगायी थी.

Advertisement

सिंगर मीका सिंह ने किया अपनी शादी का ऐलान

बहरहाल बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह को बड़ी राहत मिल गई है. कोर्ट ने भी इस मामले में दोनों पक्षों को आपस में बैठकर विवाद सुलझाने के लिए कहा था. इससे पहले तीसहजारी कोर्ट ने सिंगर मीका सिंह को मानहानि के मामले मे आखिरी मौका देते हुए पूछा था कि इस मामले में दायर कागजातों को वह स्वीकार कर रहे है या नहीं.

मानहानि मामले में सिंगर मीका सिंह को कोर्ट ने दिया आखिरी मौका

कोर्ट ने इस मामले में मीका के वकील की मांग पर ये आखिरी मौका बॉलीवुड सिंगर को दिया था. वही पिछले गुरुवार को ही डॉक्टर श्रीकांत ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में अपनी मेडिकल रिपोर्ट पेश की थी. पिछली सुनवाई पर शिकायकर्ता डाक्टर ने तीस हजारी कोर्ट को बताया था कि वो इस मामले में कुछ और जरूरी कागजात दायर करना चाहते हैं. डॉक्टर श्रीकांत के केस वापस ले लेने के बाद जाहिर है मीका के सिर से एक मुसीबत खत्म हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement