Advertisement

सिंगर मीका सिंह पर फैशन डिजाइनर ने लगाया छेड़खानी का आरोप, केस दर्ज

मीका सिंह ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि महिल ने मुझसे पांच करोड़ रूपए की मांग की और नहीं देने पर केस करने की धमकी दी.

मीका सिंह मीका सिंह
स्‍वपनल सोनल/मुनीष पांडे
  • मुंबई,
  • 05 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह पर मुंबई की एक फैशन डिजाइनर ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. वर्सोवा पुलिस थाने में महिला की शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मीका सिंह पर आईपीसी की धारा 354 (महिलाओं के शील भंग), 323 (चोट पहुंचाने) और 504 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया गया है. फैशन डिजाइनर मीका की परिचित बताई जाती हैं.

Advertisement

महिला का आरोप है कि मीका सिंह ने उसके साथ बदतमीजी की और चोट पहुंचाने की भी कोशिश की. हालांकि मीका सिंह ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि महिल ने मुझसे पांच करोड़ रूपए की मांग की और नहीं देने पर केस करने की धमकी दी. ये मुझे फंसाने की साजिश है. इस संबंध में मैंने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

मीका ने कहा, 'मंगलवार सुबह 5 बजे एक महिला खिड़की के माध्यम से मेरे परिसर में घुसी और मुझसे और मेरे स्टाफ के साथ बदतमीजी करने लगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement