Advertisement

फैन को थप्पड़ मारने के आरोपी सिंगर मीका को मिली जमानत

अप्रैल 2015 में एक लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान एक डॉक्टर को चांटा मारने के आरोपी सिंगर मीका सिंह को अदालत ने जमानत दे दी है.

मीका सिंह मीका सिंह
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 06 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

हमले के एक मामले में आरोपी बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मीका सिंह को गुरुवार को अदालत ने जमानत दे दी. मीका मेट्रोपोलियन मजिस्ट्रेट सुजीत सौरभ के सामने पेश हुए थे. उन्होंने मीका को 20,000 रुपये के पर्सनल बॉन्ड और इतनी ही जमानती राशि भरने को कहा.

मीका ने ट्वीट के जरिए बताया, 'आज (गुरुवार को) मुझे जमानत देने के लिए मैं अदालत का आभारी हूं. मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और हमेशा रहूंगा.'

Advertisement

दरअसल, अदालत एक डॉक्टर की शिकायत पर सुनवाई कर रही है. डॉक्टर का आरोप है कि यहां इंदरपुरी इलाके में अप्रैल 2015 में एक लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर ने उन्हें चांटा मारा था. इतना ही नहीं मीका पर जानबूझकर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया गया था. हालांकि, मीका ने इन आरोपों से इंकार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement