Advertisement

कियारा के घर आई गुड न्यूज, जल्द घर में बजने वाली है शहनाई

कियारा की बहन इशिता आडवाणी ने सगाई कर ली है और उनके लिए सभी बेहद खुश हैं. कियारा ने इंस्टाग्राम पर बहन को बधाईयां देते हुए फोटो पोस्ट की.

कियारा आडवाणी, बहन इशिता और उनके मंगेतर कर्मा कियारा आडवाणी, बहन इशिता और उनके मंगेतर कर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

कियारा आडवाणी का करियर इस समय बुंलदियों पर है. शाहिद कपूर के साथ कबीर सिंह जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद कियारा आडवाणी अब बड़े पर्दे पर छा जाने के लिए तैयार हैं. कियारा की ये नई फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है और इसकी रिलीज से पहले ही कियारा के घर पर खुशियां आ गई हैं.

बहन की हुई सगाई

Advertisement

कियारा की बहन इशिता आडवाणी ने सगाई कर ली है और उनके लिए सभी बेहद खुश हैं. कियारा ने इंस्टाग्राम पर बहन को बधाईयां देते हुए फोटो पोस्ट की. कियारा ने लिखा, 'अपनी बहन को खुश देखने से बेहतर कुछ भी नहीं है और यही तुम हमारी जिंदगी में लेकर आए हो कर्मा विवान. मैंने मेरे भाई का अपने परिवार में स्वागत करती हूं... तुम अच्छे नम्बरों से पास हुए हो. हमारे परिवार का पहला नया सदस्य. हम सभी तुमसे प्यार करते हैं और तुम्हारे साथ समय बिताते और तुम्हारे साथ आने वाले सफर को तय करने का इंतजार नहीं कर सकते. मेरी तरफ से तुम दोनों को जिंदगीभर प्यार और खुशियों की शुभकामनाएं.'

फिल्म गुड न्यूज पर बोलीं कियारा

कुछ समय पहले इंडिया वेस्ट के साथ इंटरव्यू में कियारा ने फिल्म गुड न्यूज में आने रोल के बारे में बताया था. उन्होंने कहा, 'ये एक बढ़िया कॉमेडी फिल्म है, मैं पहली बार एक चुलबुली और रंगीन लड़की का किरदार निभा रही हूं. इस पंजाबी लड़की का नाम मोनिका जो बोहत मस्तमौला और पागल है. उसके आसपास जो भी हो रहा है वो उसे अपना लेती है, आप कभी उसे परेशान नहीं देखेंगे. वो एक बच्चे की तरह है, हमेशा खुश रहती हैं.'

Advertisement

बता दें कि फिल्म गुड न्यूज को डायरेक्टर राज मेहरा ने बनाया है और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ हैं. गुड न्यूज, 27 दिसंबर 2019 को रिलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement