
एंड टीवी के सीरियल 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' में गुड़िया और गुड्डू की जिंदगी में हो गई है गब्बर की एंट्री. लेकिन ये गब्बर डराता नहीं बल्कि हंसाता है और इसका किरदार निभा रहे हैं अमन गांधी. अमन गांधी इससे पहले एंड टीवी के ही सीरियल 'डायन' में नज़र आ चुके हैं.
वैसे तो गब्बर नाम सुनते ही दिमाग में एक निगेटिव किरदार की छवि बन जाती है, लेकिन टीवी का ये गब्बर बहुत अलग है. ये गब्बर बहुत सारी मिस्ट्री के साथ आ रहा है. ये लोगों को हंसाएगा भी, इमोशनल भी करेगा और साथ ही कंफ्यूज भी करेगा.
गब्बर का किरदार निभाएंगे अमन गांधी
आजतक के साथ बातचीत में अमन ने बताया कि वो पहली बार इस तरह का किरदार निभा रहे हैं, जिसमें एक्टिंग की कोई लिमिट नहीं है और ना ही कोई प्रतिबंध. उनका किरदार कभी भी कुछ भी कर सकता है. उन्होंने कहा, "ये गब्बर जो है वो बहुत शैतान है. इसको ज़ंजीरों से बांधा जाता है क्योंकि ये अचानक अग्रेसिव हो जाता है. आगे जो कहानी आने वाली है उसमें आपको देखने को मिलेगा की ये गब्बर गुड़िया के साथ ज़्यादा खेलता है, खुश रहता है. मैं बहुत ज़्यादा एक्साइटेड हूं इस किरदार को लेकर. मैं कुछ भी कर सकता हूं किरदार में रहकर और वो एक्सेप्टेबल भी होगा. ये जो गब्बर है इसका दिमागी संतुलन हिल गया था बचपन में, थोड़ा सा वो खिसका हुआ है. लेकिन वो बच्चों जैसी हरकतें नहीं करता. वो बात नॉर्मल करेगा लेकिन वो इतना अनप्रेडिक्टेबल है की वो किसी भी मोमेंट कुछ भी कर सकता है. इसलिए लोग उससे डर कर भी रहते हैं. लेकिन उससे प्यार भी उतना ही करते हैं क्योंकि वो मासूम है. उसको घर में सभी बहुत पैम्पर करते हैं. इनफैक्ट ये फैमिली गब्बर को सबसे छिपा कर रखती है ताकि ये लोगों के सामने ना आए और कुछ वॉयलेंट ना कर दे. गब्बर की एक प्रॉब्लम है कि वो आग से बहुत डरता है. एक जलता हुआ दीया भी दिख जाता है तो वो सहन नहीं कर पता और गुस्से में अपना सर मार देता है दीवार में. उसका कुछ पास्ट है आग से कनेक्टेड. 7-8 साल पहले उसके घर पर आग लग गई थी ऐसा कुछ स्टोरी का बैक ग्राउंड सेट किया है."
साथ ही उन्होंने ये भी कहा, "बॉलीवुड में तो गब्बर पहले से ही बहुत फेमस है और कोशिश करूंगा की टीवी पर मैं भी नया गब्बर एस्टब्लिश कर सकूं. मुझे पांच दिन हो गए हैं इस किरदार को निभाते हुए और मुझे इस किरदार से बहुत प्यार हो गया है. और ये जो बच्चों को बोला जाता है ना की सो जाओ वरना गब्बर आए जाएगा, मैं सच में चाहता हूं की लोग ये बोलें की बच्चों उठ जाओ गब्बर आने वाला है."
लॉकडाउन के बाद हर सीरियल की शुरुआत कोई न कोई ट्विस्ट के साथ हुई है. सीरियल 'गुड़िया हमारी सभी पे भरी' में भी करम राजपाल की एंट्री हुई जो गुड़िया के ऑपोज़िट गुड्डू का किरदार निभा रहे हैं. और अब हो रही है गब्बर की एंट्री जो सिर्फ गुड़िया के साथ ही खुश रहता है, यानी सीरियल में एक फूल और दो माली जैसा ट्विस्ट आने वाला है.
शो में क्यों आ रहा गब्बर?
इस ट्विस्ट के बारे में बताते हुए अमन ने कहा, "अभी हम इसी चीज़ का प्रोमो शूट कर रहे हैं ताकि दार्शकों को थोड़ा बहुत आईडिया लग जाए की गब्बर क्यों आया है शो में. गब्बर का गुड़िया से बहुत ही गहरा कनेक्शन होगा. वो एक बेस्ट फ्रेंड भी होंगे और इनकी कम्पैटिबिलिटी भी बहुत अच्छी होगी. इनफेक्ट मैं अभी गुड़िया से भी यही बोल रहा था की ऐसा लग रहा है जैसे दो पगलैट लोगों की वाइब्स मैच कर गई है. तो कुछ ऐसी ही मज़ाक मस्ती वाले सीन्स देखने को मिलेंगे. गुड़िया के साथ बहुत स्ट्रॉन्ग कनेक्शन बनेगा और आगे जाकर बहुत सारी चीज़ें भी रिवील होंगी."
सिंगर दिलजीत का एलेक्सा संग हुआ 'क्लैश', मजेदार है ये फनी वीडियो
चौथी बार पिता बनेंगे सैफ अली खान, गुडन्यूज पर बेटे इब्राहिम ने कैसे किया रिएक्ट?
अमन दिल्ली के रहने वाले हैं. शूटिंग के चलते वो अकेले मुंबई में रहते हैं. इस सिचुएशन में वो ना सिर्फ सेट पर अपना ख्याल रखते हैं बल्कि अपना खाना भी खुद बनाकर ले जाते हैं. उन्होंने कहा, "मैं अपने हाथ सैनिटाइज़ करता रहता हूं क्योंकि गब्बर के हाथ कहीं भी जाते हैं, गब्बर सेट पर रखे प्रॉप्स को कभी भी छू लेता है. मैं अपने सह कलाकार को भी बार-बार हाथ सैनिटाइज़ करने को कहता हूं जो सीन के दौरान मेरे फेस पर हाथ लगाने वाले होते हैं. हर सीन से पहले हम अपना हाथ ज़रूर सैनिटाइज़ करते हैं. इसके अलावा सेट पर एंट्री के समय हमारा टैम्प्रेचर चेक होता है. सबसे ज़्यादा ज़रूरी है खुद का ख्याल रखना तो मैं अपनी तरफ से हमेशा कोशिश करता हूं कि मैं घर से खाना लेकर जाऊं. सुबह 7 बजे की शिफ्ट है तो जल्दी उठकर खाना मैनेज करता हूं. पहले मैं सिर्फ अंडे उबाल सकता था लेकिन इस लॉकडाउन में मुझे सब आ गया है. अब मैं ऑमलेट भी बना लेता हूं, दाल-चावल भी बना लेता हूं. मेरी मम्मी को लगता है कि ये लॉकडाउन सबसे बेस्ट था मेरे लिए. कभी-कभी मेरी फ्रेंड भी मेरी हेल्प कर देती है. सीरियल डायन में मेरी जो सहकलार थी आफरीन वो मेरी बहुत मदद करती है. कभी-कभी वो मुझे एक साथ खाना बनाकर भिजवा देती है."
बता दें की अमन गांधी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत चैनल वी के शो 'डी4-गेटअप एंड डांस' से की. उसके बाद वो सीरियल 'ससुराल सिमर का', 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' और 'नागिन-3' में नज़र आए.