Advertisement

अमिताभ बोले- ‘अतुल्य भारत’ के लिए नहीं हुई औपचारिक बातचीत

मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ‘अतुल्य भारत’ अभियान के लिए सरकार की ओर से औपचारिक संपर्क नहीं किए जाने की बात कही है. इसके बाद उनकी सेवा लेने के रूख में बदलाव से जुड़ी अटकलों पर विराम लग गई.

अमिताभ बच्चन ने कहा अतुल्य भारत पर नहीं हुई है बात अमिताभ बच्चन ने कहा अतुल्य भारत पर नहीं हुई है बात
केशव कुमार
  • मुंबई,
  • 19 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:37 AM IST

मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ‘अतुल्य भारत’ अभियान के लिए सरकार की ओर से औपचारिक संपर्क नहीं किए जाने की बात कही है. इसके बाद उनकी सेवा लेने के रूख में बदलाव से जुड़ी अटकलों पर विराम लग गई. हाल में पनामा पेपर लीक्स में अमिताभ का नाम सामने आने से इस अभियान में उनके जुड़ने को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी थीं.

Advertisement

अटकलें लगाने की कोई जरूरत नहीं
अमिताभ ने कहा कि मीडिया ‘अतुल्य भारत’ के लिए मेरे ब्रांड अंबेसेडर होने के संबंध में सवाल पूछ रहा है. मैं बताना चाहूंगा कि मुझसे इस कार्य के लिए औपचारिक रूप से संपर्क नहीं किया गया है. 73 साल के अभिनेता ने कहा कि जहां तक मेरी बात है, इसके जारी ना रहने को लेकर मीडिया की अटकलें इसलिए प्रासंगिक नहीं हैं. उनके स्पष्टीकरण से पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि पनामा पेपर लीक्स में नाम सामने आने के बाद ब्रांड अंबेसडर की भूमिका के लिए उनके नाम पर फैसले को टाल दिया गया है.

पनामा पेपर लीक्स पर सरकार से पूछें सवाल
अमिताभ ने कहा कि पनामा खुलासों को लेकर मैं कहना चाहूंगा कि मीडिया मुझे सवाल पर सवाल भेज रही है. मैं विनम्रतापूर्वक उनसे अनुरोध करना चाहूंगा कि वे सवाल सीधे भारत सरकार को भेजें. कानून का पालन करने वाले नागरिक के तौर पर मैंने अपना जवाब भेज दिया है और ऐसा करता रहूंगा. उन्होंने कहा कि वह पनामा पेपर लीक्स में उनके नाम का दुरुपयोग किए जाने संबंधी अपने पहले के बयान पर कायम हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement