Advertisement

Happy Birthday: जादू से जावेद अख्तर तक का सफर 10 बातों में

हिंदी सिनेमा के बेहतरीन गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर का आज जन्मदिन है. जानें उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें...

 Javed Akhtar Javed Akhtar
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

शब्दाें के जादूगर, जावेद अख्तर का आज बर्थडे है. हिंदी सिनेमा के बेहतरीन गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर का जन्म 17 जनवरी, 1945 को उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के खैराबाद कस्बे में हुआ था.

हालांकि जावेद अख्तर ने बॉलीवुड में करियर की शुरुआत बतौर डायलॉग राइटर की थी, लेकिन बाद में वह स्क्रिप्ट राइटर और लिरिसिस्ट बने. जावेद अख्तर ने सलीम खान के साथ मिलकर बॉलीवुड को बेहतरीन फिल्में दीं. इनमें जंजीर, त्रिशूल, दोस्ताना, सागर, काला पत्थर, मशाल, मेरी जंग और मि. इंडिया, दीवार, शोले जैसी फिल्में शामिल हैं.

Advertisement

1) जावेद अख्तर का असली नाम जादू है. उनके पिता की कविता थी, 'लम्हा-लम्हा किसी जादू का फसाना होगा' से उनका यह नाम पड़ा था. जावेद नाम जादू से मिलता-जुलता, इसलिए उनका नाम जावेद अख्तर कर दिया.

2) जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी थीं, जिनके साथ उनकी पहली मुलाकात 'सीता और गीता' के सेट पर हुई थी. हनी और जावेद का जन्मदिन एक ही दिन पड़ता है.

3) जावेद अख्तर नास्तिक हैं. उन्होंने अपने बच्चों- जोया और फरहान को भी परवरिश ऐसे की है.

4) जावेद अख्तर शुरुआती दिनों में कैफी आजमी के सहायक थे. बाद में उन्हीं की बेटी शबाना आजमी के साथ उन्होंने दूसरी शादी की.

5) जावेद अख्तर 4 अक्टूबर 1964 को मुंबई आए थे. उस वक्त उनके पास न खाने तक के पैसे नहीं थे. उन्होंने कई रातें सड़कों पर खुले आसमान के नीचे सोकर बिताईं. बाद में कमाल अमरोही के स्टूडियो में उन्हें ठिकाना मिला.

Advertisement

6) सलीम खान के साथ जावेद अख्तर की पहली मुलाकात 'सरहदी लुटेरा' फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थीं. इस फिल्म में सलीम खान हीरो थे और जावेद क्लैपर बॉय. बाद में इन दोनों ने मिलकर बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दीं.

7) सलीम खान और जावेद अख्तर को सलीम-जावेद बनाने का श्रेय डायरेक्टर एसएम सागर को जाता है. एक बार उन्हें राइटर नहीं मिला था और उन्होंने पहली बार इन दोनों को मौका दिया.

8) सलीम खान स्टोरी आइडिया देते थे और जावेद अख्तर डायलॉग लिखने में मदद करते थे. जावेद अख्तर उर्दू में ही स्क्रिप्ट लिखते थे, जिसका बाद में हिंदी ट्रांसलेशन किया जाता है.

9) 70 के दशक में स्क्रिप्ट राइटर्स का नाम फिल्मों के पोस्टर पर नहीं दिया जाता था, लेकिन सलीम-जावेद ने बॉलीवुड में उन बुलंदियों को छू लिया था कि उन्हें कोई न नहीं कह सका और फिर तो पोस्टरों पर राइटर्स का भी नाम लिखा जाने लगा.

10) सलीम-जावेद की जोड़ी 1982 में टूट गई थी. इन दोनों ने कुल 24 फिल्में एक साथ लिखीं, जिनमें से 20 हिट रहीं. जावेद अख्तर को 14 बार फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला. इनमें सात बार उन्हें बेस्ट स्क्रिप्ट के लिए और सात बार बेस्ट लिरिक्स के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया. जावेद अख्तर को 5 बार नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement