Advertisement

रितिक रोशन के बर्थडे पर पेश हैं टॉप 10 डांस सॉन्ग

रितिक रोशन आज 41 साल के हो गए. उनका जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था. रितिक ने 2000 में 'कहो ना प्यार है' जैसी सुपरहिट फिल्म के साथ बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया था और वह रातोंरात सुपर स्टार बने.

Hrithik Roshan Hrithik Roshan
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

रितिक रोशन आज 42 साल के हो गए. उनका जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था. रितिक ने 2000 में 'कहो ना प्यार है' जैसी सुपरहिट फिल्म के साथ बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया था और वह रातोंरात सुपर स्टार बने.

शुरुआती सक्सेस के बाद उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा. उनकी फिल्में 'फिजा', 'यादें', 'आप मुझे अच्छे लगने लगे', 'न तुम जानो न हम', 'मुझसे दोस्ती करोगे' और 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गईं. लेकिन एक बार फिर उनके पिता राकेश रोशन के साथ रितिक सिल्वर स्क्रीन पर आए और 'कोई मिल गया' ने उनके करियर की तस्वीर बदलकर रख दी. इसके बाद रितिक ने बैक टू बैक हिट फिल्में दीं. इनमें 'धूम-2', 'अग्निपथ', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और हालिया सुपरहिट फिल्म 'बैंग-बैंग' शामिल हैं.

Advertisement

रितिक रोशन आज बॉलीवुड शानदार एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं, लेकिन डांसर के तौर पर भी उनकी खास पहचान रही है. तो आइए देखते हैं 10 ऐसे गाने में जिनमें रितिक के डांस ने सभी के होश उड़ा दिए.

1- इक पल का जीना

फिल्म- कहो ना प्यार है

2- धूम मचा ले

फिल्म-धूम-2

3-मैं ऐसा क्यूं हूं

फिल्म- लक्ष्य

4-इट्स मैजिक, इट्स मैजिक

फिल्म- कोई मिल गया

5-यू आर माई सोनिया

फिल्म- कभी खुशी, कभी गम

6- तू मेरी

फिल्म- बैंग-बैंग

7- दिल तू ही बता

फिल्म- कृष-3

8- हवाओं ने ये कहा

फिल्म- आप मुझे अच्छे लगने लगे

9- सेनोरीटा

फिल्म- जिंदगी ना मिलेगी दोबारा

10- फायर

फिल्म- काइट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement