Advertisement

फिल्‍म 'पीके' की 317 करोड़ कलेक्‍शन का रिकॉर्ड क्‍या कोई फिल्‍म तोड़ पाएगी?

बॉलीवुड को 300 करोड़ रुपये के मुकाम पर पहुंचाने वाली फिल्‍म 'पीके' का रिकॉर्ड अब कौन सी फिल्‍म तोड़ सकती है? शायद एक ऐसी फिल्‍म जिसकी कहानी इतनी दमदार हो जो हर एज ग्रुप को एंटरटेन कर सके, कहानी रोचक और कॉमेडी पंच से लैस हो. अब इस कहानी को बयां करने का जिम्‍मा मिले तो तीनों खानों में से किसी एक को.

Salman khan, Aamir khan and Shahrukh khan Salman khan, Aamir khan and Shahrukh khan
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 09 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

बॉलीवुड को 300 करोड़ रुपये के मुकाम पर पहुंचाने वाली फिल्‍म 'पीके' का रिकॉर्ड अब कौन सी फिल्‍म तोड़ सकती है? शायद एक ऐसी फिल्‍म जिसकी कहानी इतनी दमदार हो जो हर एज ग्रुप को एंटरटेन कर सके, कहानी रोचक और कॉमेडी पंच से लैस हो. अब इस कहानी को बयां करने का जिम्‍मा मिले तो तीनों खानों में से किसी एक को.

Advertisement

स्‍टार बड़ा है तो जाहि‍र सी बात है एक्‍ट्रेस भी टॉप की हो. लेकिन 300 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई करने वाली फिल्‍म सिर्फ इन्‍हीं कारकों पर खरी नहीं उतरती. फिल्‍म में कुछ और मसाला मिले तो कुछ बात बने, जैसे फिल्‍म बड़े बैनर तले तो बने ही साथ में म्‍यूजिकल हिट भी हो. और प्रमोशन टेकनीक ऐसी जो शायद ही पहले किसी ने अपनाई हो. सबसे खास बात फिल्‍म को स्‍क्रीनिंग के लिए एक्‍सटेंडेड वीकेंड मिले और फिल्‍म पहले हफ्ते में ही कम से कम 100 करोड़ तो कमा ही ले. अगर फिल्‍म किसी विवाद के घेरे में आ जाए और उस पर दो तीन मुकदमे ठोक दिए जाएं तो समझिए फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा मुनाफा कमा सकती है.

इस साल कई बड़ी फिल्‍में रिलीज हो रही हैं जैसे सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान', शाहरुख की 'फैन' और शायद 'रईस' भी. इसके अलावा अनुराग कश्‍यप की 'बॉम्‍बे वेलवेट', रितिक रोशन की 'मो‍हन जो दारो' और अमिताभ की 'शमिताभ '. बात करें सलमान की फिल्‍म 'बजरंगी भाईजान' की तो यह फिल्‍म इस साल ईद पर रिलीज होने जा रही है. लेकिन इस फिल्‍म की केलक्‍शन सिर्फ सलमान के फैन्‍स से ही बटोरी जा सकती है जो कि 300 करोड़ रुपये का टारगेट शायद ही पार कर पाए.

Advertisement

शाहरुख की फिल्‍मों की बात करें तो कुछ समय से शाहरुख कमजोर कहानी वाली अपनी फिल्‍मों की बड़े लेवल की प्रमोशन कर हिट करवाते नजर आ रहे हैं. जि‍सके चलते उनकी फिल्‍में ठीक ठाक कमाई कर रही हैं. इसलिए 300 करोड़ रुपये की कलेक्‍शन की रेस में 'फैन' को शामिल किया जा सकता है. लेकिन क्‍या यह फिल्‍में 'पीके' के 317 करोड़ रुपये की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगी यह तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement