Advertisement

हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ हर्ले के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...

हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ हर्ले के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...

एलिजाबेथ हर्ले एलिजाबेथ हर्ले
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 10 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

इंडियन बिजनेस टाइकून अरुण नायर से लेकर शेन वॉर्न तक अपने रिलेशनशीप के चलते सुर्खियों में रहने वाली ब्रिटिश एक्ट्रेस एलिजाबेथ हर्ले का आज यानी 10 जून को 51वां जन्मदिन हैं. आइए जानते हैं इनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें.

1. लिज हर्ले के नाम से भी जानी जाने वाली एलिजाबेथ हर्ले का जन्म 10 जून, 1965 को इंग्लैंड के हैम्पशायर में हुआ.

Advertisement

2. लिज हर्ले कॉस्मेटिक कंपनी 'एस्टी लॉडेर' के साथ पन्द्रह वर्षों से भी अधिक समय से से जुड़ी हुई हैं. इसी कंपनी ने ही उन्हें 29 साल की उम्र में पहला मॉडलिंग ऑफर दिया था.

3. एलिजाबेथ के पिता ब्रिटिश आर्मी में थे, जबकि मां एक स्कूल में टीचर थीं.

4. हर्ले को उनकी फिल्म 'ऑस्टिन पावर्स- इंटरनेशनल मैन ऑफ मिस्ट्री' और 'मिकी ब्ल्यू आइज' के लिए जाना जाता है.

5. एलिजाबेथ हर्ले साल 2007 में इंडियन बिजनेसमैन अरुण नायर से शादी करने की वजह से चर्चा में आईं थी. हालांकि इनका ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका है और 4 साल बाद ही इनका तलाक हो गया.

6. शादी के कुछ समय बाद से ही लिज की नजदीकियां मशहूर क्रिकेटर शेन वॉर्न से बढ़ने लगी. इनके रिश्ते की अफवाहें खबर में तब बदल गई जब इन दोनों की एक किस करती तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस फोटो के बाद ही हर्ले ने सार्वजिनक रूप से अपने तलाक का ऐलान किया था.

Advertisement

7. बता दें कि नायर और वॉर्न से जुड़ने से पहले लिज ने मशहूर हॉलीवुड एक्टर ह्यू ग्रांट से शादी की थी. 20 साल के लंबे रिश्ते के बाद साल 2000 में ये दोनों अलग हो गए. इनके बाद इनका रिश्ता भारतीय उद्योगपति अरुण नायर से टूटा और शुरू हुई शेन वॉर्न के साथ इनकी प्रेम कहानी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement