Advertisement

वहीदा रहमान के जन्‍मदिन पर जानें ये 10 खास बातें

सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर राज करने वालीं वहीदा रहमान की खूबसूरती के सभी कायल हैं. उन्होंने अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अभिनय से सबको अपना दीवाना बनाया.

Waheeda Rehman Waheeda Rehman
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्‍ली,
  • 03 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

आज जन्मदिन है हिन्‍दी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्‍ट्रेस वहीदा रहमान का, 1938 में तमिलनाडु की चेंगलपट्टु में पैदा हुईं. वहीदा रहमान ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया जैसे 'कागज के फूल', 'गाइड', 'प्यासा', 'तीसरी कसम', 'खामोशी', 'नीलकमल' और कई. पद्मश्री और पद्मभूषण से नवाजी जा चुकीं और नेशनल अवॉर्ड विनर वहीदा रहमान के बारे में आइए जानते हैं कुछ रोचक बातें:

Advertisement

1. वहीदा रहमान मशहूर एक्टर गुरु दत्त को अपना गुरु मानती हैं.

2. वहीदा का सपना एक्टर बनना नहीं बल्कि डॉक्टर बनना था.

3. वहीदा रहमान और देव आनंद की फिल्म 'गाइड', आर के नारायण के नॉवल पर आधारित थी.

4. वहीदा रहमान ने फिल्‍म 'रेशमा और शेरा' में अमिताभ बच्चन की भाभी का रोल किया था, इसके अलावा फिल्‍म त्रिशूल में उन्‍होंने मां का किरदार निभाया था.

5. फिल्‍म 'दिल्ली 6' और रंग दे बसंती में भी वहीदा मां के किरदार में नजर आईं.

6. वहीदा ने अपने करियर की शुरुआत में गुरुदत्त के साथ तीन साल का कॉन्ट्रेक्ट किया था, जिसमें उन्होंने शर्त रखी थी कि वह कपड़े अपनी मर्जी के पहनेंगी और उन्हें कोई ड्रेस पसंद नहीं आई तो उन्हें पहनने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा.

7.वहीदा और देव आनंद की जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब सराहा. दोनों ने 'सीआईडी', 'काला बाजार', 'गाइड' और 'प्रेम पुजारी' जैसी सफल फिल्मों में काम किया.

Advertisement

8.माता-पिता के मार्गदर्शन में वहीदा भरतनाट्यम नृत्य में निपुण हो गईं. इसके बाद वह मंचों पर प्रस्तुतियां देने लगीं, फिर उन्हें नृत्य के कई प्रस्ताव मिले, लेकिन वहीदा की कम उम्र के चलते उनके अभिभावकों ने उन प्रस्तावों को ठुकरा दिया.

9. अभिनेता कंवलजीत ने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे वहीदा रहमान ने खुशी से स्वीकार कर लिया और शादी के बंधन में बंध गईं. वर्ष 2002 में उनके पति का आकस्मिक निधन हो गया. वह एक बार फिर अकेली हो गईं, लेकिन टूटी नहीं, उन्होंने हार नहीं मानी.

10. वहीदा का जिक्र आते ही सिने प्रेमियों को अक्सर फिल्म 'गाइड' की याद आ जाती है. इसमें वहीदा रहमान और देवानंद की जोड़ी ने ऐसा कमाल किया कि दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म देखने को टूट पड़ते थे. वहीदा को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement