Advertisement

कपिल शर्मा शो में बोले भज्जी, 'एक नहीं बल्कि दो एक्ट्रेस हैं पसंद'

कपिल शर्मा ने हरभजन सिंह से पूछा कि उन्हें गीता को छोड़कर कौन सी अभिनेत्री सबसे ज्यादा पसंद है. इस पर बात करते हुए हरभजन ने पूछा कि लुक्स के तौर पर या एक्टिंग के तौर पर ?

हरभजन सिंह हरभजन सिंह
aajtak.in
  • ,
  • 05 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

दि कपिल शर्मा शो में क्रिकेटर हरभजन सिंह और गीता बसरा पहुंचे. हरभजन ने अपने चिर परिचित अंदाज में दर्शकों को अपने ह्यूमर से खूब हंसाया और कई सवालों के मजेदार जवाब दिए. कपिल शर्मा ने हरभजन सिंह से पूछा कि उन्हें गीता को छोड़कर कौन सी अभिनेत्री सबसे ज्यादा पसंद है. इस पर बात करते हुए हरभजन ने पूछा कि लुक्स के तौर पर या एक्टिंग के तौर पर ? इस पर बात करते हुए कपिल ने कहा कि आप दोनों ही बता दीजिए. हरभजन ने कहा कि लुक्स की बात की जाए तो उन्हें कटरीना कैफ बेहद पसंद है और अगर एक्टिंग की बात की जाए तो उन्हें प्रियंका चोपड़ा की एक्टिंग काफी अच्छी लगती है.

Advertisement

भज्जी ने इसके अलावा ये भी बताया कि कैसे वे और वीरेंद्र सहवाग इंग्लिश भाषा से इतना घबराते थे. भज्जी ने कहा कि मैच खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा डर पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस से होता था क्योंकि वहां इंग्लिश में बात करनी पड़ती थी और मैं और सहवाग इससे बेहद घबराते थे. हमें लगता था कि मैदान पर होने वाला मैच आसान है लेकिन हमारे लिए तो असली मैच की परीक्षा वही होती थी. कपिल ने उनसे पूछा कि आखिर आपकी इंग्लिश इतनी अच्छी कैसे हुई?

लंबा संघर्ष किया है हरभजन ने इंग्लिश के साथ

इस पर बात करते हुए भज्जी ने कहा कि मुझसे गलती से एक श्रीलंकन लड़की पट गई थी और मैं उससे काफी कुछ सीखता रहता था. इसके अलावा मैं कुछ साथियों की इंग्लिश पर भी गौर फरमाता था लेकिन कई बार अजीब चीजें भी हो जाती थीं. हालांकि भज्जी के लिए अब चीजें काफी अच्छी हो गई हैं और उन्होंने बताया कि पिछले साल वे स्काय स्पोर्ट्स के लिए अंग्रेजी में कमेंट्री करके आए हैं. हरभजन की ये बात सुनकर सभी ने उन्हें जमकर चीयर किया. इसके अलावा हरभजन की वाइफ गीता बसरा ने शो पर भज्जी के एक्शन को कॉपी भी किया और हरभजन को क्लीन बोल्ड भी किया. इस पर अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि गीता ने आपको कई साल पहले भी बोल्ड किया था और आज भी उन्होंने आपको क्लीन बोल्ड कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement