Advertisement

दो टिकट खरीदकर हिमांश कोहली पहुंचे मुंबई से दिल्ली, ऐसे बनाई सोशल डिस्टेंसिंग

कैप्शन में हिमांश में लिखा, फ्लाइट्स के रिज्यूम होने के बाद पहले दिन दिल्ली की उड़ान का अनुभव ले रहा हूं. दो टिकटें खरीदी हैं. बोर्डिंग के वक्त कोई भीड़ नहीं थी और सभी सहयात्रियों ने मास्क पहने हुए थे.

हिमांश कोहली हिमांश कोहली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया पर है. इस बीच जिंदगी कुछ हद तक अपने ढर्रे पर लौटती नजर आ रही है. लॉकडाउन 4 में लोगों को पहले से थोड़ी ज्यादा रियायतें दी गई हैं. राज्यों में कोरोना को लेकर जैसे हालात हैं उस हिसाब से लोगों को थोड़ी राहत दी गई है. इस बीच हाल ही में डोमेस्टिक फ्लाइट्स को भी सरकार ने इजाजत दे दी है. एक्टर हिमांश कोहली ने इस बीच अपने घर लौटने का फैसला किया और दिल्ली के लिए टिकट्स बुक कर लीं.

Advertisement

हिमांश कोहली ने मुंबई में दिल्ली के लिए टिकटें बुक की हैं और अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए इस बात की जानकारी फैन्स को दी है. हिमांश कोहली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह एयरपोर्ट पर मास्क कैप और चश्मा पहने नजर आ रहे हैं. हिमांश ने ब्लू जैकेट और जींस पहन रखी है और तस्वीर में वह फिंगर्स क्रॉस्ड वाला पोज देते नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में हिमांश ने एक दिलचस्प बात बताई है.

कैप्शन में हिमांश में लिखा, "फ्लाइट्स के रिज्यूम होने के बाद पहले दिन दिल्ली की उड़ान का अनुभव ले रही हूं. दो टिकटें खरीदी हैं. बोर्डिंग के वक्त कोई भीड़ नहीं थी और सभी सहयात्रियों ने मास्क पहने हुए थे." जाहिर ने हिमांश ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए और जितना संभव हो सके सहयात्रियों से दूरी बनाए रखने के लिए दो टिकटें खरीदी हैं. ये थोड़ा दिलचस्प भी है कि कोई पैसेंजर कोरोना से बचाव के लिए इस तरह की तरीका अपनाए.

Advertisement

शरद और रिप्सी की लॉकडाउन मोहबत्तें, बीवी संग करते हैं घर के काम

सोनू सूद से की गर्लफ्रेंड से मिलवाने की गुजारिश, एक्टर ने दिया ये जवाब

खूब पसंद शेयर हो रही पोस्ट

हिमांश कोहली के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म यारियां, स्वीटी वेड्स एनआरआई, रांची डायरीज और दिल जो ना कह सका जैसी फिल्मों में काम करते नजर आ चुके हैं. हिमांश की ये इंस्टा पोस्ट जिसमें उन्होंने दो टिकटें खरीदने की बात कही है काफी पसंद की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement