
बिग बॉस 13 में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में शनिवार को हाउस ड्यूटी को लेकर असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच लड़ाई हद से ज्यादा बढ़ गई. इस दौरान सिद्धार्थ और असीम के बीच गाली-गलौच हुई. इस लड़ाई में सिद्धार्थ ने असीम और उनके घरवालों को काफी बुरा-भला कहा. कुछ देर बाद असीम अपनी फैमिली के बारे में गंदा-गंदा सुनकर खुद को रोक नहीं पाते और उनकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं.
यूं असीम रियाज को रोता देख बिग बॉस के घर में उनकी फ्रेंड रह चुकीं हिमांशी खुराना अपसेट नजर आ रही हैं. उन्होंने एपिसोड का एक स्क्रीनशॉट शेयर कर अपना दुख जाहिर किया है. हिमांशी ने कहा कि वे इस तरह असीम को रोते हुए नहीं देख सकती हैं. हिमांशी ने बताया कि पिछली बार असीम उनके एविक्शन के वक्त रोए थे. इस तरह असीम को रोते देख कर उन्हें बुरा लग रहा है और जब वह बाहर निकलता है तब वे उनसे एक बार मिलेंगी.
हिमांशी ने कहा- रोता हुआ नहीं देख सकती
हिमांशी ने असीम की रोते हुए एक तस्वीर शेयर कर लिखा, 'मैं उसे ऐसे नहीं देख सकती...ये सिचुएशंस आपको और स्ट्रॉन्ग करेगी...इससे पहले कैमरा से छुप कर मेरे नॉमिनेशन पे रोया और आज देख...स्टेट ऑफ माइंड बहुत अजीब होता है...मैं जानती हूं कि बाहर आते ही मुझे बहुत कुछ कहना है असीम को...तब तक मैं प्रार्थना करूंगी.'
इसके अलावा हिमांशी खुराना ने असीम से मिलाने के लिए बिग बॉस को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने लिखा- 'थैंक्यू बिग बॉस...इस बेहतरीन इंसान और बेशकीमती मजनू से मिलाने के लिए थैंक्यू...आई लव यू, चाहे लोग कहे आंखों से मैंने पागल बनाया लेकिन वो तो कंटेस्टेंट्स को भी नहीं पता. मैंने और तुमने हमारी रिलेशनशिप कमाई है.'
ऐसी है हिमांशी-असीम की दोस्ती
बता दें बिग बॉस के घर में असीम रियाज और हिमांशी खुराना एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे. असीम ने हिमांशी को पसंद करने की बात एक्सेप्ट भी की थी. हालांकि हिमांशी ने असीम से पहले किसी और के साथ रिलेशन में होने की बात पहले ही कह दी थी. फिर भी उनकी और असीम की दोस्ती अच्छे टर्म्स पर ही रहे.